_254913729.jpg)
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए राहत की खबर है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण रोक दिया गया आईपीएल 2025 अब दोबारा शुरू होने की दहलीज पर है। हालात सामान्य होने के बाद एक बार फिर क्रिकेट का महाकुंभ शुरू होने को तैयार है और बोर्ड की ओर से इससे जुड़े अहम अपडेट सामने आए हैं।
आईपीएल 2025 में अब तक 58 मुकाबले खेले जा चुके हैं। अभी 12 लीग मैच और चार प्लेऑफ मुकाबले बाकी हैं। हालांकि, यदि पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का वह मैच दोबारा होता है, जिसे पहले रोका गया था, तो फिर एक और लीग मैच जोड़ा जा सकता है। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, उस मुकाबले को रद्द मानते हुए दोनों टीमों को एक-एक अंक देने का निर्णय लिया गया है।
बीसीसीआई ने शेष मैचों को आयोजित कराने के लिए तीन विकल्प तैयार किए हैं। इसमें सबसे बड़ा बदलाव पंजाब और दिल्ली को लेकर है। खबरों की मानें तो पंजाब को अब धर्मशाला के बजाय कोई अन्य मैदान दिया जा सकता है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स को भी नया होम ग्राउंड मिल सकता है। बाकी टीमों के मैच उनके घरेलू मैदानों पर ही कराए जाएंगे।
आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबले 16 मई से शुरू हो सकते हैं। बोर्ड की ओर से इस संबंध में सोमवार देर रात या मंगलवार को शेड्यूल का औपचारिक ऐलान किया जा सकता है।
इसी बीच गुजरात टाइटंस की टीम ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। रविवार शाम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम के खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया। खास बात यह है कि गुजरात की टीम के विदेशी खिलाड़ी अभी भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं। हालांकि, कुछ फ्रेंचाइज़ी के लिए यह चिंता की बात हो सकती है, क्योंकि मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, डेवाल्ड ब्रेविस और फिल साल्ट जैसे विदेशी खिलाड़ियों ने आगामी मुकाबलों में भाग न लेने की सूचना अपनी टीमों को दे दी है।
आईपीएल 2025 की दोबारा शुरुआत को लेकर अब गिनती शुरू हो चुकी है और क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह किसी त्योहार से कम नहीं होगा।
--Advertisement--