img

टीम इंडिया फिलहाल श्रीलंका के विरूद्ध उसकी मेजबानी में टी20 सीरीज खेल रही है। फिर तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। टी20 फॉर्मेट में टीम की कमान हरफनमौला हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं जबकि वनडे में रोहित शर्मा यह जिम्मेदारी संभालेंगे।

इस बीच, टीम इंडिया को गुरुवार को पुणे में खेले गए दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका के विरूद्ध शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसी बीच रणजी ट्रॉफी में एक क्रिकेटर का बल्ला रनों की बारिश कर रहा है। बीते पांच मुकाबलों में उनके बल्ले से शतक निकले हैं मगर अब तक भारत की जर्सी पहनने का सपना पूरा नहीं हो पाया है.

चयनकर्ता लगातार कर रहे हैं नजरअंदाज

जिस बल्लेबाज की तारीफ की जा रही है वह 27 वर्षीय अभिमन्यु ईश्वरन है। देहरादून में जन्मे ईश्वरन को अभी तक नेशनल जर्सी पहनने का मौका नहीं मिला है। वह घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहा है मगर चयनकर्ताओं ने कभी उस पर ध्यान नहीं दिया। इसकी एक बड़ी वजह उनका टॉप ऑर्डर में खेलना है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम में टॉप ऑर्डर के कई बल्लेबाज हैं मगर ईश्वरन एक के बाद एक पारी में अपने बल्ले से जलवा दिखा रहे हैं.

बीते पांच मैचों में लगातार सेंचुरी

आपको बता दें कि ईश्वरन के बल्ले से बीते पांच मुकाबलों में शतक बने हैं. उन्होंने उत्तराखंड के विरूद्ध देहरादून में 165 और 82 रनों की पारी खेली. इससे पहले नागालैंड के विरूद्ध 170 रनों की गजब की पारी खेली थी. वहीं, बांग्लादेश ए के विरूद्ध भारत ए के विरूद्ध सिल्हट में 157 और कॉक्स बाजार में 141 रनों की पारी खेली थी. सर्विसेज के विरूद्ध विजय हजारे ट्रॉफी लिस्ट-ए मैच में भी ईश्वरन ने शतक जमाया था और बंगाल को 47 रनों से विजय भी दिलाई.
 

--Advertisement--