_697093706.jpg)
नई दिल्ली। हाल ही में सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की एक महिला न्यूज एंकर का वीडियो तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें वह भारत के खिलाफ कथित 'साइबर युद्ध' में पाकिस्तान की "जीत" का दावा करती नजर आ रही हैं। इस हास्यास्पद बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है और यूजर्स मजाकिया अंदाज में सवाल कर रहे हैं—"दीदी, कौन सा नशा करती हो?"
वीडियो में एंकर यह कहती नजर आती हैं कि भारत पर असली जंग तो पाकिस्तानी हैकर्स ने लड़ी है। उनका दावा है कि हैकर्स ने भारतीय सिस्टम को पूरी तरह से ठप कर दिया, जिससे देश की 70 प्रतिशत बिजली गुल हो गई और भारत अंधेरे में डूब गया। इस दावे को सुनकर भारतीय यूजर्स ने इसे पूरी तरह फर्जी और हास्यास्पद बताया है।
हंसी तब और भी ज्यादा आती है जब वही एंकर पूरे आत्मविश्वास के साथ कहती हैं कि पाकिस्तान को खुद नहीं पता था कि वह टेक्नोलॉजी में इतने आगे निकल चुका है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी इस एक्टिंग को किसी कॉमेडी शो से कम नहीं मान रहे। कई यूजर्स ने मजाक में कहा कि अब पाकिस्तान की मीडिया को ‘बेस्ट कॉमेडी शो’ का अवॉर्ड मिलना चाहिए।
यह वीडियो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सामने आया है, जब भारतीय वायुसेना ने सटीक और प्रभावी जवाबी कार्रवाई की थी। इसके बाद से पाकिस्तान की ओर से तरह-तरह के भ्रमित करने वाले दावे सामने आ रहे हैं। एंकर का यह दावा भी इसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें बिना किसी प्रमाण के झूठ फैलाया जा रहा है।
कुल मिलाकर, यह वायरल वीडियो दिखाता है कि किस तरह पाकिस्तान की मीडिया अपने ही लोगों को गुमराह करने में जुटी है। हालांकि, भारतीय यूजर्स इसे एक हास्य का विषय मानकर खूब मजे ले रहे हैं और तंज कसते हुए कह रहे हैं—"दीदी, ऐसी स्क्रिप्ट्स सिर्फ टीवी ड्रामा में ही चलती हैं!"
--Advertisement--