_1599837163.png)
आज आईपीएल का रोमांच अपने चरम पर है! बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टक्कर होने वाली है। प्लेऑफ में जगह बनाने की होड़ में दोनों ही टीमें जीत के लिए जी-जान लगा देंगी। लेकिन इस मैच में सबकी निगाहें एक खास खिलाड़ी पर टिकी रहेंगी - यशस्वी जायसवाल!
जी हां वही जायसवाल जो आजकल हर मैच में रनों की बरसात कर रहे हैं। लगातार तीन अर्धशतक जड़कर उन्होंने अपनी फॉर्म का लोहा मनवा लिया है। और आज उनके पास एक बड़ा मौका है महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का!
जायसवाल के पास इतिहास रचने का मौका
दरअसल जायसवाल ने अब तक आईपीएल में 60 पारियों में 1914 रन बनाए हैं। उन्हें 2000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 86 रनों की जरूरत है। अगर वह आज या अगले मैच में यह आंकड़ा छू लेते हैं तो वह आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय और कुल मिलाकर पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे।
सचिन तेंदुलकर ने 2012 में 63 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। यानी जायसवाल के पास सचिन को पीछे छोड़ने का सुनहरा अवसर है।
कौन हैं सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी?
आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने 2013 में सिर्फ 48 पारियों में यह कारनामा किया था। भारतीय खिलाड़ियों में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ सबसे आगे हैं जिन्होंने 57 पारियों में 2000 रन पूरे किए।
जायसवाल का शानदार फॉर्म
जायसवाल इस सीजन में भी शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक आठ मैचों में 38.37 की औसत और 139.54 की स्ट्राइक रेट से 307 रन बनाए हैं जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। वह राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।