धर्म डेस्क। काली मिर्च का प्रयोग हम सभी करते हैं। यह औषधीय गुणों से भरपूर होता है, इसलिए हमारी रसोई का यह अनिवार्य हिस्सा है। कम लोग जानते होंगे कि काली मिर्च का प्रयोग जीवन से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए भी किया जाता है। तंत्र शास्त्र में काली मिर्च से जुड़े टोटकों के बारे में बताया गया है। मान्यताओं के अनुसार काली मिर्च से जुड़े टोटके बेहद असरदार होते हैं। इन टोटके को कर व्यक्ति अपने जीवन में व्याप्त परेशानियों को दूर कर जीवन को खुशहाल बना सकता है।
आर्थिक तंगी किसी के भी जीवन में आ सकती है। आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए काली मिर्च के इस टोटके को बहुत ही असरदार माना गया है। धन लाभ के लिए आप पांच दाने काली मिर्च और इसे अपने सिर के ऊपर से सात बार वारकर चौराहे या खाली स्थान पर चार दाने को चारों दिशाओं में फेंक दें और बाकी बची एक काली मिर्च को ऊपर की ओर उछाल कर फेंक दें। इसके बाद बिना पीछे मुड़े घर आ आ जाएं। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में जल्द ही मजबूत होने लगती है।
इसी तरह यदि आप शनि दोष या शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से परेशान हैं तो इसके लिए आप काले रंग के कपड़े में काली मिर्च के कुछ दाने और 11 रुपए बांध कर इसे किसी गरीब या रूरतमंद को दे दीजिए। ऐसा करने से शनि दोष का असर कम हो जाता है।
इसी तरह यदि परिश्रम के बावजूद किसी काम में बार-बार बाधा आ रही है तो घर से बाहर निकलते समय घर के मुख्य द्वार पर काली मिर्च रखकर इसके ऊपर पैर रखते हुए बाहर निकलें। इस टोटके को करने से काम में आने वाली सभी प्रकार की बाधाएं दूर होगी और आपको परिश्रम का फल मिलेगा। सारे काम काम सफल होंगे।
बच्चों या सूंदर स्त्रियों को नजर लगना आम बात है। इससे छुटकारा पाने के लिए सात दाने काली मिर्च को आग में जला दीजिए। इस उपाय को करने से घर पर मौजूद नकारात्मकता ऊर्जा का विनाश होता है। दूइसी तरह नजर लगे हुए व्यक्ति के सिर से पैर तक काली मिर्च के सात दानों को वारकर आग में डाल देने से बुरी नजर का असर खत्म हो जाता है।
_560975699_100x75.png)
_1188303695_100x75.jpg)
_1839291933_100x75.png)
_830184403_100x75.png)
_314583386_100x75.png)