img

कल से टीम इंडिया श्रीलंका के विरूद्ध टी20 सीरीज खेलेगी। टीम की कमान हार्दिक पंड्या संभालेंगे। तो वहीं कई क्रिकेटरों के लिए यह सीरीज बहुत अहम रहने वाली है। कई क्रिकेटर ऐसा प्रदर्शन करना चाहेंगे ताकि चयनकर्ता उनको इग्नोर ना कर सके। ऐसे में एक क्रिकेटर ऐसा भी अगर उसने बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया तो समझों 2023 में उसका करियर खत्म।

विस्फोटक बल्लेबाज रिषभ पंत कार-एक्सीडेंट में चोटिल हो गए हैं, इसी वजह से संजू सैमसन के पास एक मौका ये भी रहेगा कि वह श्रीलंका के बाद आने वाली सीरीज में बतौर विकेटकीपर चुने जाएं. इसके लिए श्रीलंका के विरूद्ध सीरीज में उनका प्रदर्शन महत्वपूर्ण रहेगा. हालांकि ईशान किशन भी एक विकेटकीपर की भूमिका निभा सकते हैं जो झारखंड टीम में इसी जिम्मेदारी में होते हैं. सैमसन के पास अनुभव है और वह आईपीएल में कप्तानी के साथ-साथ विकेटकीपर की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं.

आपको बता दें कि संजू सैमसन को लेकर कई बार क्रिकेट जानकारों ने अपनी राय रखी है. पूर्व क्रिकेटरों का भी मानना है कि संजू को अभी तक कम ही मौके दिए गए. खास बात यह है कि संजू ने साल 2015 में टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. फिर उन्हें वनडे टीम में जगह बनाने में लगभग 6 साल का समय लग गया. उन्होंने जुलाई 2021 में श्रीलंका के विरूद्ध वनडे डेब्यू किया था, वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में अपना पहला मैच उन्होंने जुलाई 2015 में खेला था.

तो वहीं बताया जा रहा है कि श्रीलंका के खिलाफ संजू के पास आखिरी मौका है। अगर वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए तो उनका करियर खत्म होने कीा कगार पर आ सकता है।

 

--Advertisement--