img

Cricket News: पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर बाबर आजम के लिए ये वक्त किसी डरावने सपने से कम नहीं है। पहले राष्ट्रीय टीम की कप्तानी छीनी गई और अब घरेलू क्रिकेट में भी उनको करारा झटका लगा है।

नेशनल T20 कप में लाहौर रीजन ब्लूज की ओर से खेल रहे बाबर को डेरा मुराद जमाली के विरुद्ध मुकाबले में प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया। ये फैसला हैरान करने वाला था। मगर लाहौर की शानदार जीत ने इसे सही साबित कर दिया।

इस मुकाबले में लाहौर ब्लूज ने डेरा मुराद जमाली को महज 100 रनों पर समेट दिया और फिर 14 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बाबर को बाहर रखने का फैसला कितना सही था। ये नतीजा अपने आप बयां कर रहा है। मगर सवाल ये है कि क्या बाबर आजम का सितारा अब ढलान पर है?

बाबर आजम काफी वक्त से विरोधियों के निशाने पर हैं। उनकी बैटिंग स्टाइल और कप्तानी दोनों पर सवाल उठते रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन्हें टेस्ट, वनडे और T20- तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से हटा दिया था। ये निर्णय टीम के निरंतर खराब प्रदर्शन के बाद लिया गया। उनके करियर को लेकर चर्चाएं जोर पकड़ने लगीं और फैंस को उम्मीद थी कि वो घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार वापसी करेंगे।

मगर नेशनल T20 कप ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में बाबर को मौका मिला और उनकी टीम हार गई। इसके बाद डेरा मुराद जमाली के विरुद्ध उन्हें बाहर बिठा दिया गया। ये घटना उनके लिए दोहरी मार की तरह है। पहले कप्तानी गई और अब टीम में जगह भी खतरे में दिख रही है।

बाबर के विरोधी उनको पाक टीम के लिए मनहूस बता रहे हैं। उनका कहना है कि बाबर जब भी नेशनल टीम में खेलते हैं। टीम को ज्यादातर हार का सामना करना पड़ता है।