img

Up Kiran, Digital Desk: उत्तराखंड में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक ने आम लोगों के लिए तीन ऐसे निर्णय लिए हैं जो रोजमर्रा की जिंदगी पर गहरा असर डालेंगे। जंगल से लेकर शहर की सड़कों और देर रात नौकरी करने वाली महिलाओं तक - इन फैसलों का फायदा सीधे लाखों लोगों को मिलेगा।

जंगली जानवरों के हमले में अब दोगुनी से ज्यादा मदद

अब अगर किसी का परिवार वन्यजीवों के हमले में जान गंवा देता है तो सरकार 10 लाख रुपये की सहायता राशि देगी। पहले यह रकम काफी कम थी। साथ ही घायल व्यक्ति का पूरा इलाज भी सरकारी खजाने से होगा। पहाड़ों में रहने वाले लोगों के लिए यह राहत बहुत बड़ी खबर है क्योंकि हर साल दर्जनों लोग ऐसे हादसों का शिकार होते हैं।

देर रात ड्यूटी करने वाली महिलाओं को मिली बड़ी राहत

अब उत्तराखंड की दुकानों, मॉल और अन्य प्रतिष्ठानों में महिलाएं रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक काम कर सकेंगी। इसके लिए उनकी लिखित सहमति जरूरी होगी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने होंगे। सरकार का कहना है कि इससे महिलाओं को पुरुषों के बराबर काम का मौका मिलेगा और घर की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।

देहरादून में अब नियो मेट्रो नहीं, ऊंची बसें दौड़ेंगी

राजधानी के ट्रैफिक से परेशान लोगों के लिए अच्छे दिन आने वाले हैं। नियो मेट्रो का प्लान छोड़कर अब सरकार एलिवेटेड बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (ईबीआरटीएस) लाने जा रही है। जल्द ही इसकी विस्तृत योजना तैयार होगी। केंद्र सरकार के सुझावों के बाद यह नया रास्ता चुना गया है जिससे देहरादून की सड़कें जल्द जाम-मुक्त हो सकती हैं।