उत्तर प्रदेश सरकार की योजना एक पेड़ मां के नाम पर पर्यावरण संतुलित करने के लिए भारतीय पर्वतीय महासभा पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्मृति उपवन में विभिन्न फल के पेड़ पौधे जिसमें नीम जामुन बरगद अशोक पीपल काकड़ फूल पत्ती आदि जैसे पौधों का रोपण सभी पदाधिकारी ने किया।
भारतीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनुपम सिंह भंडारी तथा सलाहकार मुनालश्री विक्रम बिष्ट ने सभी से निवेदन किया कि केवल वृक्ष लगाना हमारा उद्देश्य नहीं है हमें इसकी देखभाल भी प्रत्येक सप्ताह में आकर करनी होगी तभी हमारे इस परिश्रम का फल आने वाले पीढ़ी को मिलेगा महामंत्री ओम प्रकाश उप्रेती व संयोजक मोहन सिंह बिष्ट ने वातावरण में हो रहे पर्यावरण असंतुलन द्वारा भविष्य में हो रहे विकार संतुलन कैसे किया जाए इस पर विचार व्यक्त किए सभी पदाधिकारी ने एकमत होकर शपथ लेते हुए कहा कि हम पर्यावरण के लिए अपना जीवन समर्पित कर देंगे प्रत्येक माह में एक-एक पेड़ मां के नाम लगाते रहेंगे।
संरक्षक पान सिंह भंडारी तथा कोषाध्यक्ष श्री जोशी ने कहा की जन जागरण हेतु वृक्षारोपण पदयात्रा का भी आयोजन समय-समय पर किया जाएगा जिसमें सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का प्रचार प्रसार होगा पर्यावरण संरक्षण हमारी ज़िम्मेदारी है, आइए हम सभी इसके निर्वहन का संकल्प लें और आने वाले हरेला पर्व के अवसर पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर देवभूमि को हरा-भरा बनाने में अपना योगदान दें।इस अवसर पर पूरन सिंह, मोहन चंद जोशी , रजनीश डबरियाल, दिनेश उप्रेती ,हेमा डोबरियल, अमित पांडे, भूपेंद्र सिंह नेगी बलवंत देवी के साथ कई गण मान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
--Advertisement--