
Up Kiran, Digital Desk: एशिया कप शुरू होने वाला है और UAE की टीम ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम में दो नए खिलाड़ियों को जगह दी गई है. तेज गेंदबाज मतिउल्लाह खान और बाएं हाथ के स्पिनर सिमरनजीत सिंह को टीम में शामिल किया गया है. यह टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा.
UAE की बाकी टीम वही है जो पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ चल रही ट्राई-सीरीज़ में खेल रही है. मतिउल्लाह ने UAE के लिए अब तक एक वनडे और पांच टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच इसी साल जुलाई में नाइजीरिया के खिलाफ खेला था.
वहीं, सिमरनजीत ने पांच वनडे और 11 टी20 मैचों में हिस्सा लिया है. उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच दिसंबर 2024 में गल्फ टी20 चैंपियनशिप में खेला था. UAE ने आखिरी बार 2016 में एशिया कप में हिस्सा लिया था, जब यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला गया था.
इस बार UAE की टीम को ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें भारत, ओमान और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमें हैं. टीम के कोच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज लालचंद राजपूत हैं. UAE का पहला मुकाबला 10 सितंबर को दुबई में भारत से होगा. इसके बाद टीम 15 सितंबर को अबू धाबी में ओमान से भिड़ेगी और 17 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी.
दोनों ग्रुप से टॉप दो टीमें सुपर फोर स्टेज में जाएंगी, जो 21 सितंबर से शुरू होगा. सुपर फोर की टॉप दो टीमों के बीच 28 सितंबर को दुबई में फाइनल खेला जाएगा.
UAE की पूरी टीम इस प्रकार है:
मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शरफू, आर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतिउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह और सघीर खान.
--Advertisement--