img

road accident in bihar: बिहार के वैशाली जिले में मंगलवार की सवेरे दो अलग-अलग सड़क हादसों ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। पहली घटना जंदाहा-समस्तीपुर हाइवे पर हुई, जहां एक भीषण टक्कर में नई दुल्हन समेत चार लोगों की जान चली गई।

तो वहीं दूसरी घटना महात्मा गांधी सेतु पर हुई, जिसमें 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन हादसों ने न सिर्फ परिवारों को सदमे में डाल दिया बल्कि सड़क सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।

शादी की खुशियां मताम में बदलीं

पहला हादसा जंदाहा-समस्तीपुर हाइवे पर महिसौर थाना क्षेत्र के पनसला चौक के निकट हुआ। आज सवेरे एक परिवार शादी समारोह से कार में सवार होकर घर लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों में बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर कुशियारी निवासी क्रांति कुमार की पत्नी बबीता देवी, उनकी 8 साल की बेटी सोनाक्षी कुमारी, गणेश राय की पत्नी और आंगनबाड़ी सहायिका मोना देवी शामिल हैं। चौथी मृतक एक नवविवाहिता थी, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

दूसरा हादसा वैशाली गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु पर पाया नंबर पांच के पास हुआ। यहां एक टेंपो और बोलेरो की आपस में भिड़ंत हो गई। टेंपो में सवार 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में ले लिया और ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, और डॉक्टर उनकी जान बचाने की कोशिश में जुटे हैं।