img

indian railways: मंगलवार को यूपी के ललितपुर में केरल एक्सप्रेस टूटी पटरी पर चलने से बाल-बाल बच गई। ये रेलगाड़ी तिरुवनंतपुरम से राजधानी दिल्ली जा रही थी। रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन को लाल झंडा दिखाया, लेकिन लोको पायलट द्वारा ब्रेक लगाने से ट्रेन के तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त ट्रैक से गुजर गए।

जब लोको पायलट की नजर लाल झंडी पर पड़ी तो उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर दिए। मगर तबतक गाड़ी के तीन डिब्बे टूटी हुई पटरी से आगे निकल चुके थे। अचानक से लगे ब्रेक के चलते रेलगाड़ी में जोरदार झटका लगा, जिससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। इसके बाद यात्रियों ने हंगामा करते हुए रेलवे के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी।

अच्छी बात ये रही कि इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं हुआ। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने किसी तरह यात्रियों को समझा कर ट्रेन रवाना की।

एक कर्मचारी ने बताया कि ट्रैक पर मरम्मत का काम किया जा रहा है। इसके चलते रेल को फ्लैग बैनर लगाकर रोका गया था। रेलगाड़ी के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर कुछ बुरा होने से रोक दिया।  
 

--Advertisement--