Vinesh Phogat disqualified: पेरिस ओलंपिक से बड़ी चौंकाने वाली खबर आ रही है. विनेश ने महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में क्यूबा की पहलवान युस्नीलिस गुज़मैन को 5-0 से हराया। लेकिन 50 किलोग्राम वर्ग में फिट नहीं होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है।
विनेश के पास भारत की पहली ओलंपिक चैंपियन पहलवान बनने का मौका था। पेरिस ओलंपिक से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने से भारतीयों को झटका लगा है. विनेश का वजन 50 किलो से ज्यादा बढ़ रहा है। रात भर उनका वजन कम करने की कोशिशें होती रहीं. लेकिन फिर भी आज सवेरे उनका वजन 50 किलो से ज्यादा बढ़ गया। इसके चलते विनेश को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया है।
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने कहा है कि भारतीय टीम को महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य होने की खबर साझा करते हुए खेद है। टीम इंडिया आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है। साथ ही उनकी कोई आलोचना भी नहीं की जानी चाहिए. इसके बारे में इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा जाएगा.' एसोसिएशन ने कहा, "हम अन्य खेलों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।"
विनेश ओलंपिक के 128 साल के इतिहास में फाइनल में खेलने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं। आज फाइनल था. विनेश ने पहली बार कुश्ती में 50 किग्रा भार वर्ग में चुनौती पेश की। इससे पहले वो 53 किमी वेट ग्रुप में खेल रही थीं।
लगातार जीत चुकी हैं 3 गोल्ड मेडल
आपको बता दें कि विनेश फोगाट ने कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार 3 गोल्ड मेडल जीते थे. 2014 ग्लासगो, 2018 कोस्ट और 2022 बर्मिंघम में स्वर्ण पदक जीते।
--Advertisement--