वीवो का नया मोबाइल हुआ लांच; हैंडसेट में 50MP कैमरा और दमदार बैटरी, जानें प्राइस

img

मोबाइल बनाने वाली चीनी कंपनी वीवो ने बाजार नया हैंडसेट लांच कर दिया है. कंपनी ने Vivo V30 Lite फाइवजी के बाद Vivo V30 4G को लॉन्च किया है. फाइव जी वेरिएंट के मुकाबले वीवो ने 4G वेरिएंट में अलग स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं. हैंडसेट डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।

हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर और 80W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. इंडिया में कंपनी इस फोन को लॉन्च करेगी या नहीं इस बारे में फिलहाल कोई खबर नहीं है. 4G वेरिएंट के इंडिया में लॉन्च होने की उम्मीद कम है. आइए जानते हैं इसकी कीमत।

कंपनी ने इस मोबाइल को रूस और कंबोडिया में लॉन्च किया है. रूस में ब्रांड ने 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को रिलीज किया है। रूस में ये हैंडसेट RUB 24,999 (लगभग 22,512 रुपए) तथा कंबोडिया में KHR 12 लाख (करीबन 24,717 रुपए) में लॉन्च हुआ है।

जानकारी के अनुसार, हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस पचास मेगा पिक्सल का है. और तो और कंपनी 2MP का सेकेंडरी सेंसर देती है. आगे साइड में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. हैंडसेट में पांच हजार एमएएच की दमदार बैटरी है।

 

Related News