img

Up Kiran, Digital Desk: बिहार में आजकल राजनीतिक लड़ाई सीधे मैदान में नहीं, बल्कि शायराना अंदाज़ में लड़ी जा रही है. आरजेडी (RJD) सांसद मनोज झा और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी के बीच कविताओं के जरिए जो जुबानी जंग छिड़ी है, उस पर अब पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने एक बड़ा बयान दिया है. पप्पू यादव ने कहा, "मनोज बाबू (मनोज झा) अलग-थलग पड़ गए हैं और उनकी अनदेखी हो रही है."

पप्पू यादव ने आगे कहा कि RJD और कांग्रेस के बीच सब कुछ सामान्य है, लेकिन मनोज झा की प्रतिभा को पहचाना नहीं जा रहा है. उन्होंने कहा, "वह मेरे भाई हैं, एक ऐसे विद्वान जिनकी कोई कद्र नहीं है, जबकि अनपढ़ लोगों को महत्व दिया जा रहा है. उनका दर्द कहीं और है, और नज़रिया कहीं और."

कैसे शुरू हुई ये शायराना जंग: दरअसल, मनोज झा ने सोशल मीडिया पर रहीम का एक दोहा पोस्ट किया था, जिसमें प्रेम और एकता के धागे को न तोड़ने की बात कही गई थी. इसके जवाब में कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने भी एक कविता पोस्ट की, जिसमें उन्होंने जलते शहर को बचाने की बात कही. इसी के बाद से दोनों पार्टियों के बीच सबकुछ ठीक न होने के कयास लगाए जा रहे हैं.

क्या है सीट बंटवारे का मामला: पप्पू यादव ने कांग्रेस की चुनावी तैयारियों पर भी बात की. उन्होंने कहा, "कांग्रेस की चिंता मत कीजिए. वह अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है और अपना आत्मसम्मान बचाना भी जानती है." उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस गठबंधन को कमजोर नहीं करेगी और जो भी फैसला लेगी, वह बिहार और देश के हित में होगा.

बता दें कि बिहार में अभी तक आरजेडी और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस 60 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है और अपनी पसंदीदा सीटें भी नहीं छोड़ना चाहती. इस मुद्दे पर राहुल गांधी की तेजस्वी यादव से फोन पर बात भी हुई है, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल सका है.