Up Kiran, Digital Desk: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी चार्ली कर्क पर हुए हमले ने पूरे देश को हैरान कर दिया है. हर कोई यह जानना चाहता है- कि आखिर गोली चलने से ठीक पहले ऐसा क्या हो रहा था? चार्ली कर्क किस मुद्दे पर बात कर रहे थे?
किस टॉपिक पर चल रही थी बहस?
चार्ली कर्क पर जब हमलावर ने बंदूक तानी, उस वक्त वह 'कैपिटलिज्म' यानी 'पूंजीवाद' के विषय पर एक गरमागरम बहस में हिस्सा ले रहे थे. यह कार्यक्रम 'एरिजोना क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी' में हो रहा था. 'टर्निंग पॉइंट यूएसए' के संस्थापक चार्ली कर्क अपनी बेबाक और रूढ़िवादी बातों के लिए जाने जाते हैं.
बहस के दौरान, चार्ली पूरी मुखरता से अपनी बात रख रहे थे और कैपिटलिज्म के पक्ष में तर्क दे रहे थे. तभी दर्शकों के बीच में बैठे एक शख्स ने खड़े होकर बंदूक निकाल ली. हमलावर का नाम मैक्सসন मिलर बताया जा रहा है, और वह कथित तौर पर "फासीवाद (fascism) खत्म करो" जैसे नारे लगा रहा था.
सुरक्षा गार्ड्स ने बचाई जान
इससे पहले कि हमलावर गोली चला पाता, कार्यक्रम में मौजूद सुरक्षा गार्ड्स तुरंत हरकत में आए और उसे दबोच लिया. इस दौरान दो गोलियां चलीं, लेकिन गनीमत रही कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ और चार्ली कर्क पूरी तरह सुरक्षित बच गए.
इस घटना ने अमेरिका में राजनीतिक असहिष्णुता और हिंसा को लेकर एक बड़ी बहस छेड़ दी है. यह सवाल उठाया जा रहा है कि क्या विचारों का मतभेद अब इतना खतरनाक हो गया है कि लोग एक-दूसरे की जान लेने पर उतारू हो जाएं? फिलहाल, पुलिस हमलावर से पूछताछ कर रही है ताकि इस हमले के पीछे के असली मकसद का पता लगाया जा सके.

_1035252646_100x75.jpg)
_966591976_100x75.jpg)
_744697955_100x75.jpg)
_1500699965_100x75.jpg)