
Up Kiran, Digital Desk: वेब सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' में अपने सीधे-सादे और टैलेंटेड क्लासिकल सिंगर के रोल से रातों-रात स्टार बने एक्टर ऋत्विक भौमिक को कौन भूल सकता है? ओटीटी पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद, अब ऋत्विक बड़े पर्दे पर छा जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जी हां, ऋत्विक भौमिक बहुत जल्द बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं!
उनके फैंस के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है, जो उन्हें दोबारा स्क्रीन पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
किस फिल्म से कर रहे हैं शुरुआत?
ऋत्विक की पहली हिंदी फिल्म का नाम है 'अभूतपूर्व' (Abhootpurv)। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म होने वाली है। मतलब, अब आप ऋत्विक को शास्त्रीय संगीत की गंभीर दुनिया से निकलकर रोमांस और कॉमेडी का हल्का-फुल्का तड़का लगाते हुए देखेंगे। यह उनके लिए भी एक बिल्कुल नया और चैलेंजिंग किरदार होगा।
इस फिल्म को जियो स्टूडियोज और एसके ग्लोबल एंटरटेनमेंट जैसे बड़े बैनर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं, और इसे निगम भंडारी डायरेक्ट करेंगे।
'बंदिश बैंडिट्स' से बने थे दिलों की धड़कन
आपको बता दें कि ऋत्विक भौमिक ने अमेजन प्राइम वीडियो की सुपरहिट सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' में राधे राठौर का किरदार निभाया था। एक युवा क्लासिकल सिंगर के उनके रोल को दर्शकों और क्रिटिक्स ने बहुत ज्यादा पसंद किया था। इस सीरीज के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ था। अब उन्हें एक लवर बॉय के किरदार में देखना उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।
ओटीटी के कई सितारे इन दिनों बॉलीवुड में अपनी जगह बना रहे हैं, और अब इस लिस्ट में ऋत्विक भौमिक का नाम भी शान से जुड़ गया है। अब देखना यह है कि छोटे पर्दे पर अपनी छाप छोड़ने के बाद, ऋत्विक बड़े पर्दे पर कितना कमाल दिखा पाते हैं।