
यूपी किरण
महराजगंज।
जिले के पनियरा नगर पंचायत में जल मिशन शक्ति के तहत पाइपलाइन बिछाने के लिए वार्डों में इंटरलॉकिंग को हटा कर खुदाई की जा रही है। खुदाई के बाद हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बारिश के बाद वार्डों में जलजमाव से हालात बदतर हो गए हैं। लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगभग सभी वार्डों की हालत बेहद खराब हो चुकी है। एक स्थानीय सभासद ने दोनों वार्डों की वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि वार्ड नंबर 11 और 6 के मुख्य मार्ग का रास्ता खराब होने के कारण 4 लोग फिसल के गिर गए। जिससे उनको मामूली चोट आई है। दस बार नगर पंचायत कार्यालय पर कहा जा चुका है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है
अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने वीडियो को संज्ञान लेते हुए कर्मियों को तत्काल कार्य निस्तारण करने का आदेश दिया। लेकिन देर शाम तक समस्या जस की तस बनी रही।
--Advertisement--