_464775739.png)
Up Kiran, Digital Desk: इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी टीम की रक्षात्मक रणनीति की मजबूती से पैरवी की है। उन्होंने कहा कि यह ऐसी पिच नहीं है जिस पर बल्लेबाज खुलकर आक्रामक खेल सकें।
पहले दिन इंग्लैंड ने चार विकेट पर 251 रन बनाए जिसमें पोप ने 44 रन की पारी खेली। पोप ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “यह ऐसी पिच नहीं है जिस पर आप खुलकर खेल सकें। भारतीय गेंदबाजों ने अपनी लेंथ बनाए रखी और रन बनाना मुश्किल कर दिया।” उनका इशारा खासतौर पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी से मिली मजबूती की ओर था जिन्होंने 35 रन देकर एक महत्वपूर्ण विकेट लिया।
भारतीय गेंदबाजों में नीतीश कुमार रेड्डी ने 46 रन देकर दो विकेट लेकर अपनी प्रभावशाली गेंदबाजी का परिचय दिया और पहले दिन के सबसे सफल गेंदबाज रहे। तेज गेंदबाज आकाशदीप और मोहम्मद सिराज ने विकेट नहीं लिए मगर किफायती गेंदबाजी की।
पोप ने अपनी बैटिंग पर कहा “ये जरूरी नहीं कि हम हर बार वैसा ही खेलें जैसा पहली पारी में किया। हमें परिस्थितियों के अनुसार खेलना होगा। हमने पिच की प्रकृति को देखते हुए बैटिंग की साथ ही भारतीय गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की।”
उन्होंने आगे कहा “मेरी प्राथमिकता पारी को आगे बढ़ाना है। हम एक टीम के रूप में इसे लगातार बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में ऐसी परिस्थितियाँ होती हैं जहाँ आपको धैर्य और सामंजस्य बनाना होता है। इसलिए यह पूरी तरह परिस्थितियों से तालमेल बिठाने की बात है।”
इंग्लैंड की इस रक्षात्मक बैटिंग ने भारतीय गेंदबाजों के सामने चुनौती प्रस्तुत की मगर टीम ने संयम से खेलते हुए अपनी स्थिति मजबूत की है। अब मुकाबले के अगले दिन का खेल दोनों टीमों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।
--Advertisement--