
Up Kiran, Digital Desk: पश्चिमी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने पाकिस्तान को बेहद सख्त और सीधे शब्दों में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर पाकिस्तान ने भारत को उकसाने की कोई भी हरकत की, तो इस बार भारत का जवाब 'ऑपरेशन सिंदूर 2.0' के रूप में होगा, जो पहले की किसी भी कार्रवाई से कहीं ज़्यादा घातक और शक्तिशाली होगा।
मंगलवार को दिए अपने इस बयान में जनरल कटियार ने साफ कहा कि पाकिस्तान में भारत के साथ सीधे युद्ध करने की हिम्मत और क्षमता, दोनों ही नहीं है। इसलिए वह अपनी पुरानी 'हजार घावों से भारत को लहूलुहान करने' की नीति पर चलता है और प्रॉक्सी वॉर (proxy war) के जरिए भारत को नुकसान पहुंचाने की फिराक में रहता है। उन्होंने आशंका जताई कि पाकिस्तान भविष्य में पहलगाम जैसे हमले दोहराने की कोशिश कर सकता है।
क्या है ‘ऑपरेशन सिंदूर: ऑपरेशन सिंदूर' भारतीय सेना का एक पुराना और सफल ऑपरेशन था, जिसके तहत भारत ने पाकिस्तान को भारी सैन्य क्षति पहुंचाई थी। जनरल कटियार ने उसी का जिक्र करते हुए अपनी चेतावनी को और धार दी।
उन्होंने कहा, "इस बार हम जो कार्रवाई करेंगे, वह अतीत से कहीं ज़्यादा घातक होगी। यह ज़्यादा शक्तिशाली होगी... हां, 'ऑपरेशन सिंदूर 2.0' को और भी घातक होना ही है, इसमें कोई शक नहीं है।"
यह पूछे जाने पर कि क्या पाकिस्तान फिर से पहलगाम जैसे हमले कर सकता उन्होंने कहा कि जब तक पाकिस्तान अपनी सोच नहीं बदलता, वह ऐसी खुराफातें करता रहेगा। सेना कमांडर ने कहा, "हम तैयार हैं, और मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार हमारी कार्रवाई पहले से भी ज़्यादा घातक होगी।"
उनका यह बयान पाकिस्तान के लिए एक खुली चेतावनी है कि भारत अब किसी भी आतंकी हरकत या सीमा पर की गई गुस्ताखी को हल्के में नहीं लेगा और उसका जवाब पहले से कई गुना ज़्यादा ताकत से देगा।