
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से गिरफ्तार जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कठोर रुख अपनाया है। छांगुर बाबा पर अवैध धर्मांतरण गिरोह चलाने, प्रेमजाल बना कर हिंदू लड़कियों को जबरन धर्म परिवर्तन करवाने, और गिरोह में हर जाति की लड़कियों का “रेट लिस्ट” तैयार करने का आरोप है ।
योगी सरकार की प्रतिक्रिया
CM योगी ने इस मामले को सुनियोजित साज़िश बताया और कहा:
“ऐसी चीजों को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे… सजा ऐसी होगी कि आगाह रहेंगे”
आरोप क्या हैं?
ATS के अनुसार, जमालुद्दीन गरीब, मजदूर, विधवा लड़कियों को ब्लैकमेल, प्रलोभन व धमकी देकर इस्लाम अपनाने पर मजबूर करता था ।
उसके गिरोह में 40 से अधिक बैंक खाते, 40 विदेशी यात्रा, और करीब 100 करोड़ रुपए की संदिग्ध धनराशि शामिल है।वह खुद को छोटा पीर बताकर धर्मांतरण का नेटवर्क चला रहा था।
जांच एजेंसियों की मुहिम
ATS ने छांगुर बाबा सहित गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है। अब मामले में ED, NIA और IB भी शामिल हो गए हैं ।
रमणपति की आलीशान कोठी पर बुलडोजर से कार्रवाई की गई, उनकी सारी अवैध संपत्ति कब्जे में लेने की तैयारी हो रही है ।
अन्य प्रतिक्रियाएं
UP महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने कहा कि छांगुर बाबा को इतना गंभीर अपराध करने पर ‘मौत की सजा’ मिलनी चाहिए ।
विपक्ष और धर्मनिरपेक्ष समाज ने इस पूरे गिरोह को राष्ट्रीय आपत्तिजनक गतिविधि बताते हुए कानूनी कार्रवाई बढ़ाने की मांग की है।
--Advertisement--