img

धर्म डेस्क। वैसे तो भूत-प्रेतों के आस्तित्व का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है, लेकिन भारत समेत हर देश और समाज में किसी न किसी रूप में इनके आस्तित्व को स्वीकार किया जाता है। तमाम नास्तिक लोग भी तांत्रिकों का सहारा लेते हैं। भूत-प्रेत का साया जिसके ऊपर होता है वह तबाह हो जाता है। कई घर नकारात्मक ऊर्जा से भरे होते हैं, जिसके चलते वहां भूत-प्रेतों का भी वास होता है। ऐसे घरों में रहने से लोगों को कई तरह की लौकिक अलौकिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। भूत-प्रेतों और उनके बुरे प्रभावों से छुटकारा पाने के लिए हींग का टोटका बहुत ही असरदार साबित होता है।

उल्लेखनीय है कि तमाम घरों में ही भूत-प्रेत डेरा जमा लेते हैं। इससे परिवार के सदस्यों को तमाम प्रकार की परेशानियों से गुजरना पड़ता है। शास्त्रों में भूत-प्रेत बाधा से बचने के लिए कई सरल उपाय बताये गए हैं। इनमे हींग का उपाय बेहद सरल और साध्य है। मंगलवार या शनिवार को सात लाल साबुत मिर्च के साथ थोड़ा-सा हींग लेकर पूरे घर के कोनों में छुआ दें। इसके बाद इस सामग्री को किसी चौराहे पर रख दें। ये काम करने के बाद बिना पीछे मुड़कर देखें सीधे वापस घर आएं। इस टोटके को करने से घर से भूत-प्रेत भाग जाएंगे।

घर में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए भी हींग बेहद कारगर है। यदि आपके घर में भी नकारात्मक ऊर्जा है तो एक कपूर और काली मिर्च में एक चुटकी हींग मिलाकर जलाएं। इस मिश्रण का धुआं पूरे घर में फैलादें। इस सरल उपाय से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और परिवार के सदस्य प्रगति की ओर अग्रसर होंगे।

इसी तरह हींग डरावने सपनों से भी मुक्ति दिलाता है। डरावने सपने से छुटकारा पाने के लिए एक चुटकी हींग को पोटली में बांधकर तकिए के नीचे रख दें। इससे डरावने सपने नहीं आएंगे। यह प्रयोग पुराने लोग अक्सर करते थे। इसी तरह लहसुन, हींग और कपूर के उपाय से ऊपरी बाधा दूरकिया जा सकता है। आप लहसुन के अर्क में हींग और कपूर पीसकर उसके मिश्रण को 'ऊँ श्री हनुमते नमः' मंत्र को पढ़ते हुए पीड़ित व्यक्ति की दोनों आंखों में काजल की तरह लगा देने से पीड़ित व्यक्ति चंगा हो जाता है।

परिवार के सदस्यों खासकर बच्चों को अक्सर नजर लग जाती है। नजर से पीड़ित व्यक्ति को हींग वाले पानी से कुल्ला करना चाहिए। इससे नजरदोष हट जाता है। होलिका दहन के दिन ये उपाय बेहद कारगर माना जाता है। इसी तरह हींग के पानी से नहाने से नकारात्मक ऊर्जा के साथ ही कई प्रकार की बाधाएं छूमंतर हो जाती हैं।

घर पर बुरी शक्ति का साया दूर करने के लिए हींग का प्रयोग बेहद प्रभावशाली होता है। इसके लिए आप 5 ग्राम हींग, 5 ग्राम कपूर तथा 5 ग्राम काली मिर्च को पीसकर उसकी छोटी छोटी गोलियां बना लें। इन गोलियों को एक सुबह और एक शाम को जलाएं। इस क्रिया से बुरी शक्तियां दम दबाकर घर से भागेंगी और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगेगा। 
 

--Advertisement--