img

Up Kiran, Digital Desk: खगड़िया से सामने आई एक बड़ी खबर ने जिले के पुलिस महकमे में सनसनी फैला दी है। नगर थाना क्षेत्र में पदस्थापित एक महिला पुलिस अफसर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। निगरानी विभाग की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। साथ ही, इस पूरे लेन-देन में शामिल एक चौकीदार को भी हिरासत में लिया गया है।

मामला सामने आया है बेगूसराय के रहने वाले अनिल कुमार शाह की शिकायत के बाद। उनका आरोप था कि नगर थाना में तैनात महिला सब-इंस्पेक्टर सीमा कुमारी एक केस के निपटारे के एवज में उनसे बीस हजार रुपये की मांग कर रही थीं। शिकायत मिलने के बाद निगरानी विभाग हरकत में आया और एक ट्रैप ऑपरेशन की योजना बनाई गई।

जानकारी के मुताबिक, जैसे ही रिश्वत की रकम तय स्थान पर पहुंची और लेन-देन हुआ, निगरानी टीम ने मौके पर ही छापा मारकर सबसे पहले चौकीदार वीरू पासवान को धर दबोचा। वह इस पूरे मामले में बिचौलिये की भूमिका निभा रहा था। उसके बाद सीमा कुमारी को भी महिला हेल्पलाइन कार्यालय से पकड़ा गया, जहां वह तैनात थीं।

दोनों को तुरंत हिरासत में लेकर निगरानी विभाग की टीम पटना ले गई, जहां उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि सीमा कुमारी की छवि पहले विवादों से दूर मानी जाती थी।

हालांकि, इस मामले पर पुलिस विभाग की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं, निगरानी विभाग ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है और कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।