img

यूपी के किसानों के लिए एक बड़ी खबर ये सामने आई है। जहां योगी सरकार द्वारा पराली जलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए है। पराली जलाने पर किसानों को भारी जुर्माना लगाया जाएगा और आपको बता दे कि दो एकड़ से कम क्षेत्र में पराली जलाने पर 2,500 रुपए और 2 से 5 एकड़ में पांच हजार व पांच एकड़ से अधिक क्षेत्र में 15 हजार रुपए तक के जुर्माने की वसूली के निर्देश सरकार ने दे दिए है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग ने एडवाइजरी जारी कर किसानों को पराली न जलाने की सलाह दी थी और ये हर जनपद की स्थिति है। जहां एडवाइजरी के अनुसार पराली जलाने को लेकर सेटेलाइट से निरंतर निगरानी रखी जा रही है। यदि कोई किसान पराली जलाते हुए पकड़ा गया तो उस पर ₹15,000 का जुर्माना लगाया जाएगा।

कृषि विभाग ने कहा है कि पराली जलाने से कार्बन डाई ऑक्साइड, कार्बन मोनो आक्साइड जैसी जहरीली गैस निकलती है। इससे पर्यावरण पर बुरा असर पड़ता है। साथ ही श्वास संबंधित कई बीमारियां फैलती है। इसी वजह से अक्टूबर और नवंबर महीने में सैटलाइट के माध्यम से 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। शासन द्वारा भी पराली जलाने के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए है।

--Advertisement--