समुद्र में मिली 900 साल पुरानी तलवार, धर्मयुद्ध के सैनिकों की है निशानी, देखें तस्वीरें

img

नई दिल्ली। इजरायल के पुरातत्वविदों को इन दिनों कई बड़ी सफलताएं मिल रही हैं। यहां पिछले दिनों प्राचीन काल का एक टॉयलेट सीट और पुरानी शराब की फैक्ट्री मिली थी और अब एक गोताखोर ने सदियों पुरानी तलवार खोज निकाली है। बताया जा रहा है कि ये तलवार करीब 900 साल पुरानी है। पुरातत्‍व विभाग के अधिकारियों ने अनुमान लगाया है कि ये तलवार धर्मयुद्ध के किसी योद्धा की होगी। इस तलवार की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जारी की गई हैं। इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि ये काफी भयानक तलवार रही होगी।

Sword

एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिस गोताखोर ने समुद्र से तलवार की खोज की है उसका नाम काटजिन है। ये गोताखोर समुद्र के तट पर गोते लगाता हुआ करीब 200 मीटर की गहराई में पहुंच गया जहां उसे कुछ अजीब चीज दिखाई दी। काटजिन ने जब इसे नजदीक से जाकर देखा तो ऐसा लगा कि यह पुरानी तलवार है। गोताखोर ने उसे उठाया और ऊपर ले आया। इसके बाद उसने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई।

मौके पर पहुंचे इजरायल के पुरातत्‍व विभाग के अधिकारियों ने जब इसकी जाँच की तो बताया कि ये तलवार धर्मयुद्ध के दौरान लड़े किसी योद्धा की है। उस समय के योद्धाओं को क्रूसेडर कहा जाता था। अधिकारियों ने बताया गया कि यह एक सुंदर और दुर्लभ खोज है। खास बात ये है कि इस तलवार में एक मीटर लंबा ब्लेड और 30 सेंटीमीटर का हैंडल लगा है। हालांकि इस तलवार के आसपास काफी जंग लगी हुई है। फिलहाल गोताखोर ने इस तलवार को इजरायल के पुरातत्‍व विभाग को सौंप दिया है, इसकी जांच की जाएगी।

Related News