भारत के खिलाफ बोलने वाले महातिर को बड़ा झटका, मलेशिया ने चुना नया प्रधानमंत्री

img

कश्मीर मुद्दे और नागरिकता कानून को लेकर भारत पर टिप्पणी करने के बाद परेशानी झेल रहे पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद को अपने ही देश में करारा झटका लगा है। जिसके बाद भारत और मलेशिया के रिश्तों में सुधार की बात कही जा रही है. आपको बता दें कि इसके बाद उनकी लगातार कोशिश के बावजूद उन्हें नया प्रधानमंत्री नहीं चुना गया।

गौरतलब है कि राजभवन ने मलेशिया के पूर्व गृह मंत्री मोहिउद्दीन यासीन को नया प्रधानमंत्री बनाने का फैसला लिया है। शाही अधिकारियों ने बताया कि मोहिउद्दीन यासीन रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले महातिर मोहम्मद लगातार इस पद को लेकर दावेदारी बरकरार रखी थी। उन्होंने कहा कि मेरे पास प्रधानमंत्री पद के लिए पर्याप्त संख्या है।

हालांकि, मलेशिया के राजा ने महातिर मोहम्मद की सत्ता में वापसी की कोशिशों पर पानी फेरते हुए नए प्रधानमंत्री के तौर पर मोहिउद्दीन यासीन को नियुक्त किया। बीते सोमवार को महातिर मोहम्मद ने प्रधानमंत्री के पद से अपना त्यागपत्र दिया था। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस बात की जानकारी दी गई थी।

01 मार्च 2020 राशिफल: सिंह राशि वालों के स्वास्थ्य में सुधार आएगा, व्यर्थ की उलझनें रहेंगी

Related News