योगी सरकार का एक बड़ा फैसला, सरकारी स्कूलों के बच्चों के अभिभावकों को मिलेंगे 1100 रुपये

img

उत्तर प्रदेश के आगमी विधानसभा चुनाव को लेकर साड़ी राजनीतिक पार्टियाँ नए नए दांव चलने शुरू कर दिए हैं, ऐसे में विधानसभा 2022 चुनाव से पहले योगी सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के हित में बड़ा फैसला लिया. बता दें कि योगी कैबिनेट ने शुक्रवार को यूपी के परिषदीय और अशासकीय सहायताप्राप्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठ बच्चों के लिए ये फैसला लिया है.

Chief Minister Yogi

आपको बता दें कि कक्षा 1 से 8 तक के 1.6 करोड़ से अधिक बच्चों को यूनिफार्म, स्वेटर, जूता-मोजा और स्कूल बैग देने की बजाय सरकार अब इन वस्तुओं को खरीदने के लिए बच्चों के अभिभावकों के बैंक खातों में धनराशि भेजेगी. हर बच्चे के लिए अभिभावक के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के तहत 1100 रुपये भेजे जाएंगे.

गौरतलब है कि इस तरह पेरेंट्स के बैंक एकाउंट्स में लगभग 1800 करोड़ रुपये की रकम भेजी जाएगी. योगी कैबिनेट ने बेसिक शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है.बता दें कि बच्चों को दो जोड़ी यूनिफार्म मुहैया कराने के लिए प्रति जोड़ी 300 रुपये की दर से 600 रुपये, एक स्वेटर के लिए 200 रुपये, एक जोड़ी जूता व दो जोड़ी मोजे के लिए 125 रुपये और एक स्कूल बैग के लिए 175 रुपये दिए जाएंगे.

Related News