सवेरे सवेरे उत्तर प्रदेश में हुआ बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरे ट्रेन के 8 डिब्बे

img

भारत के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में आज दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के वक्त बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, यहां मालगाड़ी के आठ डिब्बे पलट गए।

railway accident

बताया जा रहा है कि ये हादसा दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन प्रयागराज डाउन ट्रैक पर हुआ है। ट्रेन प्रयागराज से दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की तरफ जा रही थी।

हादसे के संबंध में ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ECR) के CPRO राजेश कुमार ने कहा, कि ये हादसा आज सवेरे 6 बजकर 40 मिनट पर हुआ है। हादसे की सूचना हासिल होते ही पूर्व-मध्य रेलवे की तरफ से रूट को फिर से बहाल करने की दिशा में कार्य चल रहा है। फिलहाल इस रास्ते पर रेल सेवाएं बाधित हैं। इस रूट से निकलने वाली रेलगाड़ी को फिलहाल डायवर्ट किया जा रहा है।

तो वही दूसरी ओर प्रदेश के मेरठ में कोविड-19 के 3808 सैंपल की जांच में मंगलवार को कोई संक्रमित मरीज नहीं मिला है। इसके अतिरिक्त यूनाइटेड स्टेट जाने वाले परिवार के नमूनों की जांच में भी कोई संक्रमित नहीं मिला है। अब जनपद में दो एक्टिव मरीज हैं। इनमें से एक का घर और एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Related News