पिता से 30 लाख रुपये ऐंठने के लिए रची खुद के अपहरण की साजिश, पकड़े जाने पर बताई हैरान करने वाली वजह

img

चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से एक चौंका देने वाला वाकया सामने आया है। यहां एक 24 वर्षीय शख्स ने अपने पिता से 30 लाख रुपये ऐंठने के लिए खुद के ही अपहरण की साजिश रच डाली। युवक के अपहरण की खबर मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया और उन्होंने आनन-फानन में पुलिस को कॉल कर दिया।

kidnap

इसके बाद हरकत में आई चेन्नई सिटी पुलिस ने शख्स का मोबाइल नंबर ट्रेस कर सिकंदराबाद में उसका लोकेशन पता कर लिया और उसे धर दबोचा। इसके बाद शख्स ने जो वजह बताई वह सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। मिली जानकारी के मुताबिक वडापलानी के एक व्यवसायी 54 वर्षीय पेनसिलाया, जो अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ रहते हैं।

पेनसिलाया ने बीते जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका छोटा बेटा 24 वर्षीय पी कृष्ण प्रसाद 13 जनवरी को पास के एक मॉल में गया था, लेकिन अब तक वह घर नहीं लौटा है। पिता ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में ये भी बताया कि उन्हें कृष्ण प्रसाद के नंबर से धमकी भरा कॉल भी आया था जिसमें कहा गया था कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है और उसकी रिहाई के लिए 30 लाख रुपये बतौर फिरौती देने पड़ेंगे।

इसके बाद वडापलानी पुलिस ने इंस्पेक्टर प्रवीण राजेश के नेतृत्व में एक टीम बनाई गठित की और साइबर क्राइम डिपार्टमेंट की सहायता से तेलंगाना के सिकंदराबाद में कृष्णा प्रसाद के मोबाइल लोकेशन का पता लगा लिया। इसके बाद चेन्नई से एक पुलिस टीम सिकंदराबाद पहुंची, जहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से कृष्ण प्रसाद को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

फिलहाल पुलिस ने युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया। दरअसल, व्यवसायी का बेटा बेटे फिल्म का निर्माण करना चाहता था जिसके लिए उसे 30 लाख रुपये की जरूरत थी। इसके लिए वह रोज अपने पिता से जिद करता था लेकिन पिता ने पैसे देने से साफ़ इंकार कर था। इस वजह से उसने खुद के अपहरण की साजिश रच डाली।

Related News