89 गेंदों में दोहरा शतक लगा मचाया था कोहराम, अब लग गया 6 सालों का बैन

img

नई दिल्ली॥ अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज शफीकुल्लाह शफाक के ऊपर 6 साल का बैन लग गया है। शफीकुल्लाह शफाक को भ्रष्टाचार मामले में दोषी पाया गया है। शफीकुल्लाह शफाक के ऊपर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एंटी करप्शन कोड ऑफ कंडक्ट को तोड़ने की तोहमत लगी है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।

ACB

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया कि शफाक पर धारा 2.1.1 के उल्लंघन का आरोप लगा था जो फिक्सिंग या किसी तरह से उसमें शामिल होने या अनुचित तरीके से प्रभावित करने, या किसी समझौते में पक्षकार होने से जुड़ा है। इसमें जानबूझकर खराब़ प्रदर्शऩ करना भी शामिल है।

आपको बता दें कि शफीकुल्लाह शफाक ने उस वक्त सुर्खियां बटोरी थी, जब 2018 में उन्होंने सिर्फ 89 गेंदों में दोहरा शतक जड़ दिया था। उन्होंने ये कारनामा घरेलू टी20 टूर्नामेंट नानगढ़ चैंपियन ट्रॉफी में किया था। इसी के साथ वो फर्स्टक्लास क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले क्रिकेटर बन गए। शफीकुल्लाह ने अफगानिस्तान के लिए 24 वनडे और 46 टी-20 मैच खेले।

पढि़ए-कोविड-19 के कारण टेंट में रहने को मजबूर है ये क्रिकेटर, कहा- इस वायरस ने सब बर्बाद कर दिया

Related News