यूरोप में होने वाली है भीषण जंग! इस देश ने तैनात किए 80 हजार सैनिक

img

यूरोप॥ यूरोप में भीषण जंग की आहट सुनाई दे रही है। क्योंकि यहां दो देशों के बीच विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। दोनों देश युद्ध की तैयारियों में जुटे हुये हैं। ऐसे लगता है कि मानों अब इनको कोई रोकने वाला नहीं है। बता दें कि यदि युद्ध हुआ तो इसके परिणाम बहुत ही भयावह होंगे।

army

जानकारी के मुताबिक रूस तथा पश्चिमी राष्ट्रों में दुबारा से तनाव की स्थिति है। एक बार फिर से यूक्रेन के कारण दोनों पक्ष आमने-सामने आ सकते हैं। दरअसल, पूरी यूरोप के जोनवास क्षेत्र में रूस ने अपनी आर्मी की तैनाती बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि यूक्रेन के क्रीमिया समेत अन्य विद्रोही क्षेत्रों में रूस ने अपने समर्थकों के समर्थन में ये सेना भेजी है, जो आवश्यकता पड़ने पर यूक्रेन के भीतर घुसकर हमला कर सकती है।

रूस ने अपने हजारों टैंक तथा हथियारों से लैस 80 हजार सैनिकों को क्रीमिया, डोनेट्स्क और लुहेन्स्क से लगते क्षेत्रों में भेजा गया है। सेटेलाइट से मिली तस्वीरों के मुताबिक इन क्षेत्रों में रूस ने अपने टैंक, बख्तरबंद गाड़ियों की ऐसी फौज भेजी है, जो एक इशारा मिलने पर यूक्रेन को तबाह कर सकती है। हालांकि रूस से बचाव के लिए यूक्रेन ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है।

रूस की तरफ से बढ़ते दबाव के बीच उक्रेन के प्रेसिडेंट ने सरहदी इलाकों का दौरा किया और फैजियों के साथ समय बिताया। उन्होंने सीमा पर सैनिकों के लिए बनाए गए बंकर और लड़ाई जोन में खोदी गई खाईंयों को भी देखा। बता दें कि यूक्रेन ने भी अपने इस इलाके में सैनिकों की खूब तैनाती की है और उसे NATO से भी सहायता की उम्मीद है। यूक्रेन NATO गठबंधन का हिस्सा है।

Related News