उत्तराखंड पुलिस में बड़ा फेरबदल, 34 दरोगा हुए इधर-उधर, ये है पूरी लिस्ट

img

देहरादून॥ नैनीताल जिले में मंगलवार को एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने 34 उप निरीक्षक यानी दरोगाओं का स्थानांतरण कर दिया। यह फेरबदल एक क्षेत्र में तीन वर्ष का समय पूर्ण कर लेने के आधार पर किया गया है। हालांकि सभी को आसपास ही तैनाती दी गई है। इसी के साथ एक दर्जन से अधिक थानों व चौकियों के प्रभारी बदल जाएंगे।

transferred in MP

स्थानांतरण सूची के अनुसार महिला उप निरीक्षक गुरविन्दर कौर को हल्द्वानी से मुखानी, उप निरीक्षक रमेश पंत को चौकी टीपी नगर से बनभूलपुरा, मंगल नेगी को बनभूलपुरा से हल्द्वानी, धरम सिंह को बनभूलपुरा से मुखानी, मनोज यादव को बनभूलपुरा से चौकी बैलपड़ाव, महेन्द्र राज सिंह को मुखानी से कालाढूंगी, मनोज पांडे को मुखानी से बनभूलपुरा, दीवान सिंह को काठगोदाम से बनभूलपुरा, गगनदीप सिंह को रामनगर से कालाढूंगी, विकास रावत को रामनगर से लालकुआं, सिमरन को रामनगर से चोरगलिया।

रजनी आर्या को कालाढूंगी से हल्द्वानी, संजीत कुमार राठौर को एएसपी कार्यालय हल्द्वानी से मुखानी, संजय बृजवाल को लालकुआं से प्रभारी देख-रेख चौकी बिंदुखत्ता, हरेंद्र सिंह नेगी प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ से रामनगर, भावना बिष्ट प्रभारी चौकी मंगोली को तल्लीताल, जोगा सिंह को भीमताल से प्रभारी चौकी ज्योलीकोट, दिलीप कुमार को प्रभारी चौकी ज्योलीकोट से प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम।

दान सिंह मेहता को प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम से हल्द्वानी, विजयपाल सिंह को एसएसपी कार्यालय हल्द्वानी से भीमताल, प्रीति को चोरगलिया से प्रभारी देखरेख चौकी खताड़ी रामनगर, जगवीर सिंह को प्रभारी चौकी हल्दूचौड़ से प्रभारी चौकी मालधन, अजेन्द्र प्रसाद को प्रभारी चौकी मालधन से प्रभारी चौकी हल्दूचौड़, त्रिभुवन सिंह को चौकी हीरानगर से मुखानी।

राजवीर सिंह नेगी को मुखानी से प्रभारी चौकी हीरानगर, भूपाल राम पौरी को कालाढूंगी से प्रभारी चौकी बेलपड़ाव, मनोज कुमार चौकी बेलपड़ाव से प्रभारी चौकी रामगढ़, हरीश पुरी को प्रभारी चौकी रामगढ़ से तल्लीताल, नरेंद्र कुमार को मल्लीताल से प्रभारी चौकी मंगोली, दिनेश जोशी को प्रभारी चौकी बेलपड़ाव से रामनगर, सोनू बाफिला को तल्लीताल से मल्लीताल, मेहनाज को तल्लीताल से कालाढूंगी, शंकर नयाल को विवेचना सेल से भीमताल एवं मनोज कुमार को पुलिस लाइन से लालकुआं थाना स्थानांतरित किया गया है।

Related News