हिंदुस्तान में आ रही ऐसी मिसाइल जो 4 किमी दूर दुश्मन के बंकर को करेगी नष्ट, दुश्मन देश के उड़े होश

img

नई दिल्ली ।। इमरजेंसी रक्षा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सेना इजरायल में बनी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘स्पाइक’ खरीदने जा रही है। ये मिसाइल सटीक निशाना लगाने और बंकरों को भेदने की क्षमता रखती हैं। इसकी खरीद का आर्डर भी दे दिया गया है।

बता दें कि 14 फरवरी के पुलवामा अटैक के बाद सरकार ने तीनों सशस्त्र बलों को इमरजेंसी खरीद के अधिकार दिए थे। इसके अंतर्गत आर्मी 300 करोड़ रुपए तक की खरीद कर सकती हैं।

पढ़िए-पाकिस्तान में हुआ बड़ा ट्रेन हादसा, चली गई इतने लोगों की जान…

सूत्रों के अनुसार, हिंदुस्तान द्वारा बालाकोट पर की गई हवाई हमले के बाद अप्रैल में आर्मी ने इसकी खरीद को मंजूरी दी थी। पिछले महीने रक्षा मंत्री का पदभार संभालने वाले राजनाथ सिंह के सामने मिसाइल का प्रस्तुतिकरण करने के बाद इस महीने की शुरुआत में इसकी खरीद का आर्डर दिया गया है।

मिसाइल की खासियत

  • स्पाइक मिसाइल चार किलोमीटर दूरी पर स्थित लक्ष्य को भेदने में सक्षम।
  • पहाड़ और सतह दोनों पर तैनात की जा सकती है ये मिसाइल।
  • स्पाइक मिसाइल दुश्मन के बंकर को भेदने की भी क्षमता रखती है।
  • इसे विभिन्न प्लेटफार्मो जैसे वाहन, हेलीकॉप्टर, पोत और जमीन से दागा जा सकता है।
  • इसे नियंत्रण रेखा पर भी तैनात किया जा सकता है।

फोटो- फाइल

Related News