उत्तराखंड- कोरोना से लड़ने के लिए बना एक नया हथियार, सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने पर आपको करेगा सावधान

img

नैनीताल॥ CORONA__VIRUS से बचाव के लिए सबसे जरूरी है सोशल डिस्टेंस। जाने-अंजाने हर कोई कहीं न कहीं इसका उल्लंघन कर ही बैठता है।

uttrakhnd corona device

इस परेशानी का समाधान करने के लिए कुछ युवा इंजीनियरों ने एक डिवाइस तैयार की है, जो दूसरे शख्स से शारीरिक दूरी का दायरा एक मीटर से कम होते ही आपको आगाह कर देगी। इंजीनियरों ने ये डिवाइस जैकेट में फिट की है। यह जैकेट आवश्यक सेवाओं में जुटे लोगों खासकर डॉक्टर्स, पुलिसकर्मियों और सफाई सेवकों के लिए लाभदायक साबित होगी।

ये यंत्र तैयार करने वाले इंजीनियर अभिलाष सेमवाल ने बताया कि जैकेट में इस डिवाइस के अलावा चार सेंसर दो आगे और दो पीछे लगाए गए हैं। यंत्र से जुड़े ये सेंसर जैकेट पहने मनुष्य के एक मीटर के दायरे में किसी जीव के प्रवेश करते ही सक्रिय हो जाते हैं। जिसके बाद सतर्क करने के लिए डिवाइस में लगी घण्टी बजने लगती है। ये घण्टी हर 3 से पांच सेकेंड में तब तक बजती रहेगी, जब तक दूसरा शख्स एक मीटर से अधिक दूरी न बना लें। इस दूरी को घटाया और बढ़ाया भी जा सकता है। डिवाइस में एक से तीन मीटर तक दूरी सेट करने का ऑप्शन है।

पढ़िए-अमेरिकी साइंटिस्टों ने किया अलर्ट, CORONA के बाद आएगा एक और खतरा

इससे पहले युवा इंजीनियर ने CORONA__VIRUS दून पुलिस एप भी तैयार की थी। इस एप के जरिए कोई भी घर बैठे पुलिस से शिकायत, राशन की दुकानों, डिलीवरी ब्वॉय की सुविधा लेने के साथ राशन दान कर सकता है। दून पुलिस के लिए यह एप काफी लाभदायक साबित हो रही है।

Related News