गुणहीन शख्स को अपने में करना होगा बस ये एक काम, करते ही हो जाएगा विद्वान

img

चाणक्य (Acharya Chanakya) की रणनीतियां व विचार भले ही आपको कठिन लगे परन्तु ये कठोरता ही जिंदगी की हकीकत है। हम लोग भागदौड़ भरी जिंदगी में इन विचारों को भले ही नजरअंदाज कर दें परन्तु ये वचन जिंदगी की हर कसौटी पर आपकी सहायता करेंगे।

chanakya 1

आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) के इन्हीं विचारों में से आज हम एक और विचार का विश्लेषण करेंगे। आज का ये विचार गुणी व्यक्ति पर आधारित है।

आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) के अनुसार, दूध में मिला जल भी दूध बन जाता है। गुणी व्यक्ति का आश्रय पाकर गुणहीन भी गुणी हो जाता है। आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) का कहना है कि दूध में जिस तरह पानी मिलकर दूध और पानी में भेद करना मुश्किल है। ठीक उसी तरह जब गुणहीन व्यक्ति गुणी इंसान के साथ रहता है तो वो भी गुणी हो जाता है।

 

Related News