एक ऐसी महिला ट्रक ड्राइवर, जो पिछले 15 साल से भारत की सड़को पर कर रही है राज

img

ट्रक ड्राइवर ! सुन कर आपके दिमाग में क्या तस्वीर बनती है. यहीं ना एक पुरुष जो कुछ ठीक-ठाक कपडे में मोहम्मद रफ़ी से लेकर दलेर मेंहदी तक, भोजपुरी से लेकर मराठी के गाने सुनते हुए, भक्ति गीतों पर झूमते हुए, पूरी मस्ती में हँसते गाते हुए ट्रक को चला रहा हो या कभी किसी सड़क के किनारे खाना खाते या पंक्चर बनाते हुए दिखता हैं. तो कुछ ऐसी ही तस्वीर में एक महिला को रख के सोचिए, हैरान हो गए ना. मत होइए. हम आपको मिलवाते है एक ऐसी ही शख्सियत से जो पिछले 15 साल ट्रक चला रही हैं.

वैसे तो दुनिया भर में कई महिला ड्राइवर, ट्रक चला रही हैं. लेकिन भारत में एक महिला का ट्रक चलाना काफी चुनौतीपूर्ण काम है. लेकिन मध्यप्रदेश के भोपाल शहर की रहने वाली योगिता रघुवंशी की बात करें तो वो इस चुनौतीपूर्ण भरे काम में अपनी हिम्मत और साहस से उस मानसिकता को हाशिये पर ला दिया, जो इस सोच से ग्रस्त थे कि एक महिला ट्रक नहीं चला सकती है.

दोहरा शतक लगाने वाले मयंक ने कहा – इस डर को निकालने बाद ही किया कारनामा

पेशे से ट्रक ड्राइवर योगिता, मां होने के साथ बाप का फ़र्ज़ भी बखूबी निभाती है. क्योंकि दो बच्चों की मां योगिता एक सिंगल मदर है. अपने ट्रक से देश भर के कोने-कोने सफर कर चुकी, योगिता के ज़िन्दगी के हमसफ़र उनके पति राजबहादुर रघुवंशी की 2003 में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. योगिता के पति के अंतिम संस्कार में आते वक्त उनके भाई की भी एक हादसे में रास्ते में ही मौत हो गई.

इस हादसे के बाद कॉमर्स और लॉ की डिग्री ले चुकी योगिता ने अपने बच्चों के भरण-पोषण के लिए ट्रक चलानां ही मुनासिब समझा. योगिता के पास ब्यूटीशियन का प्रमाणपत्र भी है. लेकिन उन्हें लगा कि उनके बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए ये सब पर्याप्त नहीं है. जिसके बाद उन्होंने ये फैसला लिया.

अपने 15 साल के ट्रक ड्राइवर के सफर को याद करते हुए, योगिता बताती है कि उन्हें आज तक कभी कोई डर और खतरा महसूस नहीं हुआ. वहीं बाकी ड्राइवर भी उन्हें प्रोत्साहित करते हैं.

Related News