दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका, दर्जनों कार्यकर्ता BJP में हुए शामिल

img

नई दिल्ली॥ राजधानी दिल्ली में विधानसभा इलेक्शन से पहले आम अदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। सीएम केजरीवाल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की मौजूदगी में यहां दिल्ली प्रदेश बीजेपी कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अब यही नारा जोरों पर है ‘देश बदला है अब दिल्ली बदलो।

प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि राजधानी दिल्ली के लोगों को आयुष्मान भारत योजना से लाभ नहीं मिल रहा है, क्योंकि दिल्ली सरकार ने यहां यह योजना लागू ही नहीं होने दी। सीएम केजरीवाल पहले बोलते थे कि बंग्ला नहीं लेंगे, लेकिन एक नहीं 4-4 बंगले ले लिए, अब दिल्ली इनका चरित्र समझ चुकी है।

जावड़ेकर ने आम आदमी पार्टी के चीफ पर हमला बोलते हुए कहा कि बच्चों की कसम खाई थी कि कांग्रेस के साथ नहीं जाएंगे, लेकिन सत्ता के लिए कांग्रेस के साथ भी हो गए। अन्ना हजारे के आंदोलन के वक्त लोकपाल का नारा लगाकर सरकार में आ गए, लेकिन लोकपाल नहीं ला पाए, केन्द्र सरकार ने लोकपाल बहाल किया।

पढ़िए-केजरीवाल के विरूद्ध इस दिग्गज की बेटी को कांग्रेस उतारने जा रही है मैदान में, सियासी सरगर्मी तेज

Related News