Aamir Khan ने फिल्मी पर्दे पर हर किरदार में अपनी अलग छाप छोड़ी

img
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

फिल्म इंडस्ट्रीज में बहुत कम ऐसे कलाकार हैं जिनकी फिल्मों के रिलीज होने का उनके प्रशंसकों में बेसब्री से इंतजार रहता है। उन्हीं में से एक एक्टर हैं आमिर खान (Aamir Khan)। फिल्म इंडस्ट्रीज में उन्हें ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ नाम दिया गया है। आज यह अभिनेता अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 56 साल के हो चुके आमिर का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई में हुआ था। आइए आज आमिर के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके फिल्मी सफर के बारे में। आमिर (Aamir Khan) के पिता ताहिर हुसैन और चाचा मंसूर खान फिल्म इंडस्ट्रीज के मशहूर निर्माता-निर्देशक रहे हैं। घर में फिल्मी माहौल होने की वजह से आमिर ने बचपन से ही फिल्मी दुनिया में बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की थी।

वर्ष 1973 में आई ‘यादों की बारात’ में Aamir Khan चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में नजर आए थे। उसके बाद वर्ष 1984 में रिलीज हुई फिल्म ‘होली’ में भी वह दिखाई दिए थे। आमिर खान के लिए वर्ष 1988 सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। इस साल एक्टर के रूप में आमिर खान की पहली रिलीज हुई फिल्म ‘कयामत से कयामत’ तक उन्हें ऊंचाइयों की बुलंदियों पर ले गई। यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म साबित हुई। इसकेेेे बाद बॉलीवुड में आमिर को ‘चॉकलेटी हीरो’ का खिताब मिल गया। इस फिल्म में उनकी एक्ट्रेस जूही चावला थीं। कयामत से कयामत तक ने फिल्म ने कई अवॉर्ड अपने नाम भी किए।

आमिर खान ने सिर्फ 8 साल की उम्र में की थी बॉलीवुड में करियर की शुरुआत, इस मूवी ने बना दिया स्टार

फिल्म में ‘पापा कहते है बड़ा नाम करेगा’ गाना लोगों के जुबां पर अभी भी चढ़ा हुआ है। इसके बाद तो जूही और आमिर (Aamir Khan)  की जोड़ी ने कई हिट फिल्में दी। इन दोनों की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आई। यहां हम आपको बता दें कि आमिर खान ने लीग से हटकर फिल्में करने की कवायद शुरू की जिससे उन्हें इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली। आमिर का जुदा अंदाज सभी को खूब भाता है। आमिर (Aamir Khan) अपनी फिल्म की कहानी से लेकर तकनीकी पहलू तक पर बारीकी से काम करते हैं। यही वजह है कि भले ही साल दो साल में उनकी एक फिल्म आए लेकिन हर फिल्म अलग हटकर होती है।

इन फिल्मों में आमिर खान का अभिनय दर्शकों ने खूब सराहा-

फिल्म कयामत से कयामत तक की सफलता के बाद आमिर खान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा । इसके बाद वे राख दिल, दिल है कि मानता नहीं, जो जीता वही सिकंदर, हम हैं राही प्यार के, अंदाज अपना अपना, बाजी, रंगीला, राजा हिंदुस्तानी, इश्क, अर्थ, सरफरोश, मन, अकेले हम अकेले तुम और सरफरोश दिल चाहता है, लगान, गजनी, फना, रंग दे बसंती, 3 इडियट, धोबी घाट, धूम 3, पीके और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान जैसी फिल्म में नजर आए। इन फिल्मों में आमिर के अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा।

आमिर खान ने थियेटर में देखी फिल्म ‘सूरज पे मंगल भारी’, दिलजीत दोसांझ ने लिखा पोस्ट

आमिर खान ने अपने अभिनय के बल पर कई बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी जीता। लगान, तारे जमीन पर और 3 इडियट के लिए आमिर खान ने तीन बार नेशन अवॉर्ड सेेेे सम्मानित किए गए। इसके साथ उन्हें भारत सरकार ने साल 2003 में पद्मश्री और साल 2010 में पद्म भूषण से नवाजा गया। पिछले एक साल से एक्टर और निर्माता-निर्देशक आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की तैयारी में लगे हुए हैं। यह फिल्म बहुत ही बड़े बजट की है। जिसमें आमिर एक पंजाबी व्यक्ति के किरदार में नजर आएंगे।

IAS टीना डाबी अपने अफसर पति अतहर आमिर से होंगी अलग, कोर्ट में दी तलाक की अर्जी

फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान भी दिखाई देंगी। लाल सिंह चड्ढा’ ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का हिंदी अडैप्टेशन है। ऑरिजनल फिल्म में टॉम हैंक्स लीड रोल में दिखाई दिए थे। ‘लाल सिंह चड्ढा’ को इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जा सकता है। बता दें कि आमिर खान के भाई फैजल खान भी एक्टर हैं जिन्होंने बस्ती, बॉर्डर हिंदोस्तान का दुश्मनी, मेला जैसी फिल्मों में काम किया है। अभिनेता आमिर खान की पत्नी किरण राव को भी फिल्मों की बारीकियों की समझ हैं। फिल्मों के चयन पर भी किरण राव आमिर को अपनी सलाह देतीं रहती हैं।

ÓñåÓñ«Óñ┐Óñ░ ÓñòÓÑÇ Óñ¼ÓÑçÓñƒÓÑÇ ÓñçÓñ░Óñ¥ ÓñòÓÑï Óñ¼ÓÑìÓñ░ÓÑçÓñòÓñàÓñ¬ ÓñòÓÑç Óñ¼Óñ¥Óñª ÓñªÓÑïÓñ¼Óñ¥Óñ░Óñ¥ Óñ╣ÓÑüÓñå Óñ¬ÓÑìÓñ»Óñ¥Óñ░, Óñ¬Óñ┐ÓññÓñ¥ ÓñòÓÑç Óñ½Óñ┐ÓñƒÓñ¿ÓÑçÓñ© ÓñòÓÑïÓñÜ ÓñòÓÑï ÓñòÓñ░ Óñ░Óñ╣ÓÑÇÓñé ÓñíÓÑçÓñƒ

Related News