रिटायरमेंट तोड़ साउथ अफ्रीकी टीम में वापसी को तैयार AB डीविलियर्स, लेकिन रखी ये शर्त!

img

नई दिल्ली॥ साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स संन्यास तोड़कर फिर से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं। मगर एक शर्त पर। आई जानते हैं उनकी इच्छा के बारे में।

de Villiers

तूफानी बल्लेबाज AB डीविलियर्स ने मई (2018) में सभी इंटरनेशनल क्रिकेट प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की थी लेकिन बीते कुछ दिनों से राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी की खबरें आ रही हैं। 36 वर्षीय डीविलियर्स ने एक न्यूज चैनल के शो ‘क्रिकेट कनेक्टिड’ में कहा कि मेरी इच्छा है कि मैं साउथ अफ्रीका के लिए खेलूं और क्रिकेट साउथ अफ्रीका मुझे फिर से टीम की अगुआई करने के बारे में पूछ चुका है।

एबी ने कहा कि मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण ये है कि मुझे अपनी शीर्ष फॉर्म में होना होगा और साथ ही मेरे साथ में जो खिलाड़ी है, मुझे उससे बेहतर होना होगा। अगर मुझे लगता है कि मैं टीम में जगह बनाने का हकदार हूं तो यह मेरे लिए आसान हो जाएगा क्योंकि इससे मैं महसूस करूंगा कि मुझे अंतिम एकादश का हिस्सा होना चाहिए।

पढि़एःसेंचुरी जड़ने के लिए इन 6 क्रिकेटर्स ने कभी 100 गेंदे नहीं खेली, सूची में 2 भारतीय भी शामिल !

एबी डीविलियर्स ने आगे बताया कि मैं इतने समय से टीम का हिस्सा नहीं हूं और मुझे लगता है कि यह मेरे और अन्य लोगों के लिए भी महत्वपूर्ण है कि मैं अब भी इतना बेहतरीन खेलता हूं कि टीम में जगह बना सकूं।

Related News