मेरठ के रहने वाले थे MIG-21 क्रैश में शहीद पायलट अभिनव, शादी में ये काम कर मिसाल कायम की थी

img
मेरठ। पंजाब के मोगा में गुरुवार को भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। इसमें मेरठ निवासी फाइटर पायलट अभिनव चौधरी की मौत हो गई। इससे मेरठ में शोक की लहर दौड़ गई है।
Pilot Abhinav Chaudhary

शादी में दहेज के रूप में एक रुपए लेकर चर्चा में आए थे

बागपत जनपद के पुसार गांव निवासी सत्येंद्र चौधरी का परिवार मेरठ के गंगासागर काॅलोनी में रहता है। उनके बेटे अभिनव चौधरी वायुसेना मे फाइटर पायलट थे और पठानकोट एयरबेस में तैनात थे। अभिनव की शादी 25 दिसम्बर 2019 को एपेक्स सिटी काॅलोनी निवासी शिवकुमार की बेटी सोनिका उज्ज्वल से हुई थी। सोनिका ने फ्रांस से एमएससी की पढ़ाई की। अभिनव की शादी पूरी तरह से दहेज रहित करके उनके परिवार ने समाज के सामने एक मिसाल कायम की थी। उन्होंने शादी में केवल एक रुपया लिया था।
बताया जाता है कि अभिनव चौधरी ने आरआईएमसी देहरादून से कक्षा 12 उत्तीर्ण की। इसके बाद अभिनव का चयन एनडीए में हो गया और वह वायुसेना में फाइटर पायलट बन गए। अभिनव की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया। किसी के लिए भी इस दुखद समाचार पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है।
Related News