Uttar Pradesh Assembly Election के दूसरे चरण में करीब 147 प्रत्याशी दागी, बीजेपी के इतने प्रत्याशियों के विरुद्ध आपराधिक मामले

img

नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) के दूसरे चरण में 854 उम्मीदवारों में करीब 147 प्रत्याशी दागी हैं। इन के विरूद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफोर्म्स ने बुधवार का यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफोर्म्स ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 586 उम्मीदवारों में से 584 के हलफनामों का विश्लेषण किया ।Uttar Pradesh Assembly Election - political parties symbol

दो उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण नहीं किया जा सका क्योंकि उनकी अच्छी तरह स्कैनिंग नहीं हो पायी या फिर पूर्ण हलफनामे चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किये गये थे। (Uttar Pradesh Assembly Election)

इन 584 में से 147 उम्मीदवारों ने घोषित किया कि उनके विरूद्ध आपराधिक मामले में हैं जबकि 113 ने अपने विरूद्ध गंभीर आपराधिक मामले लंबित होने की घोषणा की है। बड़े राजनीतिक दलों में सपा के 35, कांग्रेस के 23, बहुजन समाज पार्टी के 20, भारतीय जनता पार्टी के 18, राष्ट्रीय लोकदल के एक एक, आम आदमी पार्टी के सात उम्मीदवारों ने अपने विरूद्ध आपराधिक मामले लंबित होने की बात मानी है।

विश्लेषण से सामने आया कि छह उम्मीदवारों के विरूद्ध महिलाओं के विरूद्ध अपराध, एक पर हत्या, 18 पर हत्या की कोशिश के मामले चल रहे हैं। (Uttar Pradesh Assembly Election)

भ्रष्टाचार: अपने स्तर से नीलामी का अनुमोदन कर सकें, इसलिए 6 हिस्सों में बांट दी पेड़ों की लाटें

Politics : कांग्रेस में शामिल हुई ये भोजपुरी एक्ट्रेस, बोलीं- राजनीति में आने से मेरा ग्लैमर…

Unique Love Story: पहले दो साल तक जुटाए रुपये, फिर Boyfriend के लिए खरीदा महंगा जूता, तब किया Propose

Related News