Video game का चैलेंज Accept कर बच्ची ने निगल ली चुंबक की 23 गोलियां, देखें कैसे बची जान

img

इंग्लैंड के एक शहर में एक ऐसा वाकया देखने को मिला जिसने सबको हैरान कर दिया। यहां एक बच्ची को वीडियो गेम देखना काफी नुकसानदायक साबित हो गया। बच्ची जब वीडियो गेम देख रही थी तभी अचानक उसे उसमें कुछ चैलेंज दिखा और उसने चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए मैग्नेट यानी चुंबक की 23 गोलियां निगल लीं। इसके बाद अचानक से बच्ची की तबियत बिगड़ने लगी।

Video game

दरअसल, यह घटना इंग्लैंड के पूर्वी ससेक्स में स्थित लेविस काउंटी की है। एक रिपोर्ट के अनुसार बच्ची की उम्र मात्र छह साल है। बच्ची ने मोबाइल पर वीडियो गेम का एक चैलेंज एक्सेप्ट करते हुए चुंबक की 23 गोलियां निगल लीं। इसके बाद बच्ची के पेट में भयानक दर्द शुरू हुआ और उसने बार-बार उल्टी होने लगी। बच्ची के हालत देख उसके माता-पिता उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने जब बच्ची की जांच की तो उनके होश उड़ गए।

उन्होंने तुरंत ऑपरेशन की सलाह दी। थोड़ी ही देर में डॉक्टरों की एक टीम ने सर्जरी करके एक के बाद एक सारे चुंबक बच्ची के पेट से निकाल दिए। डॉक्टरों ने बताया कि चुंबक ने बच्ची की आंतों को नुकसान पहुंचाया था। उधर बच्ची के माता-पिता ने बच्ची के कमरे की तलाशी ली, जहां उन्हें और भी कई मैग्नेट मिलीं। फिलहाल बच्ची अब खतरे से बाहर है लेकिन अभी भी वह कुछ दिन अस्पताल में ही रहेगी।

Related News