UP में हादसा : मकान का लेंटर गिरने से तीन की मौत, 8 मजदूर मलबे में दबकर घायल

img
कासगंज। शहर के नदरई गेट इलाके में रविवार सुबह निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से मलबे में दबकर गृह स्वामी के पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि आठ मजदूर घायल हैं। पुलिस का राहत बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को तत्काल संज्ञान लेकर जिले के आला अधिकारियों से मौके पर पहुंचकर हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।
3 dead and 8 injured in Kasganj

इनकी मौत, ये हुए घायल

प्रभु पार्क के सामने स्थित सत्य प्रकाश बिड़ला की पुरानी गल्ले की आढ़त थी। इसमें कई दिनों से निर्माण कार्य जारी था। देर रात्रि झूला बांधकर लेंटर डाले जाने का कार्य हो रहा था। सुबह 9:30 बजे के करीब अचानक लेंटर भरभराकर गिर गया। मलबे में दबकर गृहस्वामी सत्य प्रकाश बिड़ला का पुत्र कुलदीप बिरला, शहर की दुर्गा कॉलोनी निवासी श्रमिक राकेश, गंगेश्वर कॉलोनी निवासी श्रमिक धीरज की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि गंगेश्वर कॉलोनी निवासी राजकुमार पुत्र नाथूराम यहीं के धर्मपाल पुत्र चंद्रपाल, विजय पुत्र शेर सिंह, अजय पुत्र शेर सिंह, ढोलना क्षेत्र के नगला थनी निवासी ओमवीर पुत्र सुरेंद्र, सुरेंद्र पुत्र टीकाराम, हरि सिंह पुत्र टीकाराम, सोरों कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंडौस निवासी धर्मेंद्र पुत्र बीरबल मलबे में दबकर घायल हो गए।

मलवा हटाए जाने का कार्य जारी

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घटना की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा, सीओ सिटी आरके तिवारी, इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा, सोरों के इंस्पेक्टर अनिल कुमार, ढोलना इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह इंदौरिया, एसडीएम ललित कुमार, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. लवकुश गुप्ता सहित कई विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। यहां जेसीबी मशीन के माध्यम से मलवा हटाए जाने का कार्य जारी है।
Related News