Action: ASI को भुगतनी पड़ी डॉक्टर की गलती की सजा, जानें वजह

img

भुवनेश्वर। ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक झोलाछाप डॉक्टर ने एक व्यक्ति को पशुओं वाला इंजेक्शन लगा दिया है। वहीं जब इस मामले में पुलिस से शिकायत की गयी तो ड्यूटी पर तैनात सहायक उप निरीक्षक ने लापरवाही बरती। इससे नाराज वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

DOCTOR WITH INJECTION

बताया जा रहा है कि मयूरभंज के एसपी खिलाड़ी ऋषिकेश ज्ञानदेव ने महुलडीहा थाने में तैनात एएसआई पबित्र मोहन राउत को निलंबित कर दिया है। मामले को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक एएसआई पर आरोप है कि उन्होंने स्थानीय लोगों की तरफ से पशुओं को दिया जाने वाला इंजेक्शन आदमी को लगाने के मामले में झोलाछाप डॉक्टर को पुलिस के हवाले किया था लेकिन ASI राउत ने उसे छोड़ दिया।

घटना के मुताबिक क्योंझर जिले के कांतिपाल के एक झोलाछाप डॉक्टर बिश्वनाथ बेहरा ने बीते 16 अप्रैल को पीठ दर्द से पीड़ित 55 वर्षीय श्रीकांत मोहंता को पशुओं वाले तीन इंजेक्शन लगा दिए थे और कुछ गोलियां भी खाने को दी दीं। इसके लिए बिश्वनाथ ने मरीज से 470 रुपये वसूले थे।

गनीमत थी कि पशुओं का इंजेक्शन लेने के बाद भी रोगी पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा लेकिन मरीज के बेटे को डक्टर पर शक हुआ जिस पर उसने ठाकुरमुंडा के एक डॉक्टर को इंजेक्शन की तस्वीर भेजी तो डॉक्टर ने बताया कि ये तो जानवरों को दिया जाने वाला इंजेक्शन है।

इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर महुलडीहा थाना पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं बाद में एएसआई से घर जाने की अनुमति मिलते ही झोलाछाप डॉक्टर फरार हो गया। पुलिस अब फरार झोलाछाप डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Related News