अभिनेत्री अमीषा पटेल का ‘नेताजी’ पर बड़ा आरोप, कहा-‘बिहार में मेरा हो सकता था रेप’

img

मुंबई। फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल का एक ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह ओबरा से लोजपा के प्रत्याशी डॉ. प्रकाश चंद्रा पर पर गंभीर आरोप लगा रही हैं. अमीषा ने डॉ. प्रकाश पर प्रचार के लिए जबरन रोकने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल इस ऑडियो के असली होने की पुष्टि नहीं हो पाई है. उधर, इस वायरल ऑडियो पर लोजपा के प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने कहा कि ऑडियो में लगाए गए आरोप बेबुनियाद व आधारहीन हैं.

Amisha Patel

LJP उम्मीदवार के बुलावे पर बिहार गई थी अमीषा पटेल

अमीषा पटेल ने कहा, ‘वे बिहार में डॉ चंद्र प्रकाश के कहने पर वहां प्रचार करने के लिए गई थी. वह बहुत खतरनाक इंसान हैं. वह लोगों को ब्लैकमेल करते हैं और उन्हें धमकाते हैं. उसने मुझे और मेरी टीम को भी बुरी तरह धमकाया और बुरा बर्ताव किया. यहां तक कि जब मैं बीती शाम मुंबई वापस आ गई तो उन्होंने मुझे धमकी भरे मैसेज और कॉल करने शुरू कर दिए कि मैं उसके बारे में सम्मानपूर्वक बात करूं, क्योंकि मैं 26 अक्टूबर के अपने अनुभव के बारे में बहुत ईमानदार रही थी.’

मेरा रेप हो सकता था: अमीषा पटेल

अमीषा ने कहा, ‘ वहां पर मेरा रेप-मर्डर हो सकता था. उसने मुझे कोई सुरक्षा उपलब्ध नहीं करवाई, वहां चारों ओर पागलपन दिखाई दे रहा था. मेरी कार को हर वक्त उसके आदमी घेरे रहते थे. जब तक मैं उसकी बात को नहीं मान लेती थी, उसके आदमी मेरी कार को हिलने नहीं देते थे. उसने मुझे अपने घेरे में फंसाया और मेरी जिंदगी को खतरे में डाला. उसने मुझे धमकी दी कि वह पटना में कैंपेनिंग के दौरान 3 घंटे तक उसके साथ रहूं. उसी दिन शाम को फ्लाईट पकड़नी थी लेकिन उन्होंने मुझे ऐसा नहीं करने दिया. बल्कि मुझे एक गांव में रखा और धमकी दी कि अगर मैं उनकी बात नहीं मानी तो वह मुझे वहीं पर छोड़ जाएंगे.

‘धमकियां दी’

अभिनेत्री ने कहा, ‘उसने मुझे बीती रात भी ब्लैकमेल किया है कि मैं तुम्हारे खाते में पैसे भेज दूंगा लेकिन लोगों से मेरे बारे में अच्छी बातें कहो. मैंने उससे हां, हां कहकर फोन काट दिया. इसके बाद वह मेरे स्टाफ और ऑफिस के लोगों को लगातार फोन करता रहा और मुझसे बात करवाने की रिक्वेस्ट व धमकी देता रहा. उसके आदमियों ने आज भी कई कॉल किए. मैंने अपनी टीम के सभी लोगों को निर्देश दिया कि यदि उसका या उसके आदमियों का कॉल आए तो फोन उठाकर हां, हां कहते हुए सम्मानपूर्वक फोन काट दिया करो.

‘वह एक वास्तविक ठग है’

अमीषा ने कहा,’ वह एक वास्तविक ठग है और एक गुंडे की तरह बर्ताव करता है. मेरे लिए ये किसी डरावने सपने से कम नहीं था. मुझे वहां पर अपनी और अपने साथियों की जान का खतरा महसूस होने लगा था. जब तक मैं मुंबई नहीं पहुंच गई. तब तक मेरे पास शांत रहकर उसकी कही बातों को फॉलो करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. मुंबई पहुंचने के बाद मैंने मीडिया को इस संबंध में बताया. इसके बाद वह मुझे और ज्यादा धमकियां देने लगा. ‘

‘सजा के लायक है वह आदमी’

अभिनेत्री ने कहा,’ वह आदमी सजा के लायक है. वह बहुत गंदा इंसान है. जब मैंने कल मीडिया से इस संबंध में बात की तो उसके आदमियों ने लगातार मुझे कॉल करके धमकियां दी. लेकिन मैं उसकी धमकियों से डरी नहीं और कहा कि जो मेरे साथ बीता है. उसका सच मैं दुनिया को जरूर बताऊंगी. वह मेरे लिए बहुत खराब अनुभव था. उसने बिहार चुनाव में मेरी अनुपस्थिति का गलत फायदा उठाया.’

Related News