अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर की दूसरी सियासी पारी, इस पार्टी में हुईं शामिल, मिलेगा ये बड़ा पद

img
मुंबई। फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर मंगलवार को शिवसेना में शामिल हो गई। मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे, मुंबई नगर निगम की महापौर किशोरी पेडणेकर सहित कई शिवसेना नेता उपस्थित थे।
Actress Urmila Matondkar
उर्मिला मातोंडकर ने वर्ष 2019 में उत्तर मुंबई संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में भाजपा के गोपाल शेट्टी ने उर्मिला मातोंडकर को भारी रिकार्ड मतों से पराजित किया था। चुनाव में पराजित होने के बाद उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस में खुद को असहज महसूस कर रही थीं।
urmila matondkar join shiv sena Uddhav Thackeray maharashtra
इसी वजह से आज उर्मिला मातोंडकर शिवसेना में शामिल हुई है। कोरोना की वजह से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री पर सादगी से हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की पत्नी रश्मि ठाकरे ने उर्मिला की कलाई पर शिवबंधन बांधकर उन्हें शिवसेना में प्रवेश दिया है।

उर्मिला को शिवसेना विधान परिषद भेजेगी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उर्मिला को शिवसेना विधान परिषद में भेजना चाहती है। पिछले दिनों राज्यपाल कोटे से विधान परिषद में नियुक्त किए जाने वाले 12 सदस्यों के नाम की सूची में महाविकास अघाड़ी सरकार ने राज्यपाल भगत सिंह कोशयारी को बंद लिफाफे में सौंपी थी। बताया जा रहा है कि उर्मिला को अपने कोटे से उम्मीदवार बनाया गया है।
Related News