अधीर रंजन ने मोदी सरकार पर साधा​ निशाना, बताया कोरोना फैलने का कारण

img

नई दिल्ली॥ ग्लोबल कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने के बावजूद लॉकडाउन को अचानक समाप्त करने की योजना को लेकर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को केंद्र पर हमला बोला।

Congress

उन्होंने मोदी सरकार पर ‘लापरवाह और अनप्रोफेशनल’ का टैग लगाते हुए पीएम मोदी से कहा कि वायरस के कारण उत्पन्न संकट के हालात को अहसास करने के लिए ‘वर्चुअल से एक्चुअल’ देश में आएं। बता दें कि देश में कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा तीन लाख पार कर गया है वहीं इसके 10 हजार नए मामले सामने आए हैं।

अपने बयान में आगे उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जिस तरह लॉकडाउन लागू हुआ था वैसे ही बिल्कुल अचानक और अनप्रोफेशनल रवैया अपनाते हुए इसे खत्म करने की प्रक्रिया भी अपनाई गई जो खतरनाक और जानलेवा है। इसलिए देश में कोविड-19 संक्रमण चरम पर है और दुनिया में यह फर्स्ट रैंक की ओर तेजी से बढ़ रहा है। नरेंद्र मोदी जी को वर्चुअल से एक्चुअल इंडिया में आना चाहिए। 3 लाख संक्रमितों के साथ अमेरिका के बाद हिंदुस्तान का स्थान है। अब तक यूएसए में 20 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं वहीं ब्राजील में 8 लाख से ज्यादा।

पढि़एःइन मुल्कों से युद्ध में हार चुका है CHINA, अब हिंदुस्तान से मारखाने की बारी

आपकी सूचना के लिए बता दे कि पीएम ने 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ की घोषणा की थी और फिर 25 मार्च से अचानक देश भर में लॉकडाउन को लागू कर दिया गया। हालांकि पीएम मोदी ने इस पूरी अवधि में देश की जनता के साथ बनाए रखा। वक्त-वक्त पर सभी राज्यों के सीएण से बात करते हुए हालात का जायजा भी लेते रहे।

Related News