गंगा नदी में पानी बढ़ने की आशंका से प्रशासन अलर्ट, कल्पवासियों को ढाई घाट से सुरक्षित जगह पहुँचाया

img

राम निवास शर्मा मैथिल

शाहजहांपुर । उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने और बांध के टूट जाने के चलते यहां गंगा नदी के किनारे कल्प बास कर रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है तथा गंगा के किनारे बसे ग्रामीणों को भी प्रशासन ने अलर्ट जारी किया हैl

Administration alert

अलर्ट जारी किया गया

जिलाधिकारी इंद्र कुमार सिंह ने प्रेस को बताया कि जिले के मिर्जापुर थाना अंतर्गत ढाई घाट गंगा नदी पर माघ माह में कल्प बासी पूरे माह वहीं पर झोपड़ी डालकर नित्य स्नान करते हैं और पूजा अर्चना करते हैं तथा पूरे माह मेला लगा रहता है परंतु ग्लेशियर फटने के कारण एहतियातन सुरक्षा की दृष्टि से अलर्ट जारी किया गया हैl

Administration alert 1

100 कल्प वासियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

उन्होंने बताया कि गंगा नदी के किनारे कल्पवास कर रहे तथा गंगा नदी के दोआब क्षेत्र में झोपड़ी डालकर रह रहे लगभग 100 कल्प वासियों को सुरक्षित ऊंचे स्थान पर पहुंचाने का काम प्रशासन कर रहा हैl

Administration alert 1 , 2

पुलिस अधीक्षक एस आनंद बोले

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि गंगा नदी के किनारे बसे पैलानी उत्तर ,पंखिड़ा नगला समेत एक दर्जन गांव में पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर से जानकारी दी जा रही है तथा उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचने को कहा जा रहा है एवं इन लोगों के लिए कैंप की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की जा रही हैl

उन्होंने बताया कि कलान मिर्जापुर तथा परौर थाने की पुलिस को ढाई घाट पर लगाया गया है ताकि यह लोग कल्प वासियों को सुरक्षित ऊंचे स्थान पर पहुंचा सकेl

तकरीबन 400 के आसपास कल्प वासी गंगा नदी के किनारे रह रहे

आपको बता दें कि ढाई घाट गंगा नदी पर इस समय तकरीबन 400 के आसपास कल्प वासी गंगा नदी के किनारे रह रहे हैंl चमोली के ग्लेशियर फटने से गंगा नदी में पानी बढ़ने की आशंका प्रबल हो गई है प्रशासन ने मुनादी कर के आस-पास के गांव में डुगडुगी पिटवा दी है वही ढाईघाट पर मौजूद साधु संतों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

Related News