UP में गोवंश की दुर्दशा के जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी, ट्रेन से कटकर 3 गायों की मौत

img

रामनिवास शर्मा मैथिल

शाहजहांपुर। जनपद के तिलहर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर 3 गोवंश की दर्दनाक मौत हो गई जिससे गौ भक्तों में भारी रोष व्याप्त है । प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के कारण गौ वंशीय पशुओं की हो रही है दुर्दशा और समा जाती है असमय काल के गाल में ।

death of cows

प्रदेश में गोवंश सुरक्षित नहीं-डॉ यशवंत कुमार मैथिल

गौ रक्षा आंदोलन से जुड़े डॉ यशवंत कुमार मैथिल ने फोन पर बताया गौ भक्त माननीय मुख्यमंत्री महोदय के लाख प्रयास के बावजूद भी उत्तर प्रदेश में गोवंश सुरक्षित नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लगातार गोवंश को गौशाला में आश्रय देने का प्रयास कर रहे हैं परंतु प्रशासनिक अधिकारी इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं ।

3 गोवंश की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत

आज रेलवे स्टेशन तिलहर पर सुबह लगभग 6:00 बजे के समय 3 गोवंश की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। जब डॉ यशवंत कुमार मैथिल को कार्यकर्ताओं द्वारा सूचना दी गई घटनास्थल पर देख कर काफी मन दुखित हो गया और एसडीएम तिलहर से फोन पर वार्ता की। लगभग 2 घंटे के बाद बमुश्किल जीसीबी पहुंची और राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के पदाधिकारियों ने नगरपालिका कर्मचारियों के साथ एवं पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर गोवंश को रेल पटरी से उठाकर अंतिम संस्कार कराया ।

गौ माता की आज दुर्दशा किसी से छिपी नहीं

श्री मैथिल का कहना है कि यदि नगरपालिका अधिशासी अधिकारी गोवंश को गौशाला में आश्रय दे देते तो रोज ऐसी घटनाएं होने से बच जाती। यह बड़े शर्म की बात है कि अधिकारियों को ऐसी नीच हरकत देखते हुए सनातन धर्म की रीड की हड्डी कहीं जाने वाली गौ माता की आज दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। यदि गोवंश को प्रशासनिक अधिकारी गौशाला में आश्रय दे दे तो प्रतिदिन करंट लगने से ट्रेन से कटकर , आरे वाले तार से कटकर सड़क दुर्घटना से गोवंश बच जाएगा । यदि गोवंश नहीं बचेगा तो मनुष्य का भी जीवन संभव नहीं है ।

डॉ यशवंत कुमार मैथिल प्रदेश संगठन मंत्री राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ उत्तर प्रदेश ने ने बताया कि वह शीघ्र ही सिर्फ गौ रक्षकों के साथ मिलकर पूरी रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताएंगे ताकि गायों के नाम पर खानापूरी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तय की जा सके।

Related News