Afghan Crisis : तालिबान को अमेरिका की चेतावनी, कही ये बड़ी बात

img

अमेरिका ने अफगानिस्तान पर कब्जा करने वाले तालिबान को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि काबुल से बाहर निकालने के लिए अमेरिका (USA) ने जो अभियान शुरू किया है, उसमें किसी प्रकार की बाधा न डाली जाये. वहीं, संयुक्त राष्ट्र ने विश्व समुदाय और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) से अपील की है कि वे अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हों. आतंकवाद से निबटने के लिए सभी लोग मिलकर काम करें.

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतरेस ने सोमवार को कहा कि मैं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करता हूं कि आप एकजुट हों. वैश्विक आतंकवाद के खतरे से अफगानिस्तान को बचाने के लिए काम करने की जरूरत है. इसके लिए हर जरूरी कदम उठाये जाने चाहिए. गुतरेस ने कहा कि अफगानिस्तान में लोगों के हितों की रक्षा और मानवाधिकार की सुरक्षा के लिए पूरी दुनिया को एकजुट होना ही होगा.

Afghan Crisis

अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा के लिए बुलायी गयी संयुक्त राष्ट्र की आपात बैठक में यूनाइटेड नेशंस ) के महासचिव एंतोनियो गुतरेस ने कहा कि इंटरनेशनल कम्युनिटी को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि आतंकवादी संगठन एक बार फिर अफगानिस्तान को आतंकवाद का सुरक्षित पनाहगाह न बना सकें.

काबुल में जन्मे अमेरिकी नागरिक अली अहमद जलाली को क्यों बनाया अफगानिस्तान का अंतरिम राष्ट्रपति?
इससे पहले, अमेरिकी रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि मध्य कमान के प्रमुख ने वरिष्ठ तालिबान नेताओं के साथ आमने-सामने की बैठक कर उनसे कहा है कि अफगानिस्तान के काबुल हवाईअड्डे पर लोगों को बाहर निकालने के लिए अमेरिका द्वारा चलाये जा रहे अभियान में कोई बाधा न डाली जाये.अन्यथा आवश्यकता पड़ी तो अमेरिकी सेना कड़ा जवाब देगी.

Related News